Lucknow, 11 अगस्त . उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. इसके पहले मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी ने जमकर हंगामा किया. सपा के सदस्यों ने हाथ में Government के खिलाफ लिखे हुए स्लोगन की तख्तियां ले रखी थी. वह Government को पीडीए पाठशाला, स्वास्थ्य व्यवस्था बाढ़ जैसे मुद्दों पर घेरने पर जुट थे.
Samajwadi Party के विधायक संग्राम यादव, आरके वर्मा, फहीम, जय प्रकाश अंचल, नफीस अहमद, और पार्टी के अन्य विधायक और विधान परिषद सदस्य विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास इकट्ठा हुए और Government के खिलाफ ‘आप चलाइए मधुशाला, हम चलाएंगे पीडीए पाठशाला’ जैसे नारे लगाए.
सपा के विधायक हाथ में बैनर, पोस्टर और प्लेकार्ड लिए हुए थे, जिसमें Government विरोधी नारे लिखे हुए थे. Samajwadi Party के विधायक सचिन यादव एक विशेष ड्रेस पहने नजर आए. उनके काले रंग के कुर्ते में ‘बेरोजगारी’, ‘भ्रष्टाचार’, और ‘आत्महत्या’ जैसे शब्द लिखे थे. उन्होंने ‘डिग्री’ लिखा एक कागज अपने हाथ में फोल्ड करके ले रखा था. उनकी ड्रेस वैसी ही थी, जैसी कोई छात्र अपनी डिग्री लेने विवि जाते समय पहनता है. अलग तरह से वह विरोध कर रहे थे.
Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने social media मंच एक्स पर लिखा कि भाजपा Government अपनी नौ साल की नाकामियों को छुपाने के लिए चार दिन में ही एक दिन चौबीस घंटे का विधानसभा सभा सत्र चलाना चाह रही है. भाजपा Government पूरी तरह से विफल है और अपनी नाकामियों, विफलता और विकास के झूठे एजेंडों को छुपाने के लिए चार दिन का विधानसभा सभा सत्र लेकर आई है. इस सत्र के चार दिन चलने से भी प्रदेश की स्थिति व विकास में कोई सुधार नहीं आयेगा. सिंचाई की उचित व्यवस्था भाजपा Government दे नहीं पाई, बाढ़ को पूरे प्रदेश में रोक नहीं पाई और इनके मंत्री कहते हैं कि प्रकृति से कैसे लड़ा जाए? कम से कम बाढ़ से निपटने के लिए व्यवस्था तो की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की स्थिति आप लोगों ने देख ही ली. दो दिन की बरसात ने Lucknow की सड़कों का बुरा हाल कर दिया है; ऐसा लगता है कि धूल भरी आंधी चल रही है. Lucknow में यह स्थिति है, तो पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा? भाजपा Government राजस्व नहीं बढ़ा पा रही, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, महिला सुरक्षा का बुरा हाल है, स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है, मधुशालाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है, और पाठशालाओं में कटौती हो रही है. बिजली न होने के कारण पूरा प्रदेश त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा है. उक्त स्थितियों में सुधार तभी हो पायेगा जब भाजपा की Government को हटा हटाकर Samajwadi Party की Government 2027 में बनेगी.
मानसून सत्र को लेकर उप Chief Minister ब्रजेश पाठक ने कहा कि विभिन्न विधेयकों पर चर्चा के साथ-साथ सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों के मुद्दे भी उठाएंगे. हमारी Government प्रदेश के विकास के लिए तत्पर है. विपक्ष को सदन में सकारात्मक मुद्दे उठाने चाहिए.
–
विकेटी/एएस