कटरा, 10 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को Bengaluru से तीन नई वंदे India ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा से अमृतसर वंदे India एक्सप्रेस भी शामिल हैं. Union Minister जितेंद्र सिंह और BJP MP जुगल किशोर शर्मा समेत कई नेता वंदे India ट्रेन में मौजूद रहें. जम्मू-कश्मीर को वंदे India मिलने को उन्होंने बड़ी उपलब्धि बताई और जनता को बधाई दी.
Union Minister जितेंद्र सिंह ने जम्मू की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा, “सभी बधाई के पात्र हैं. Narendra Modi ने Prime Minister बनने के बाद से ही 2014 से अब तक जम्मू-कश्मीर को विशेष प्राथमिकता दी है, जिसका प्रतीक कटरा-वैष्णो देवी है. 2014 में Prime Minister बनने से पहले भी पीएम मोदी ने अपने चुनाव का अभियान वैष्णो देवी में दर्शन करके शुरू किया था. Prime Minister बनने के तुरंत बाद जो बड़ा कार्यक्रम हुआ, वो इसी स्टेशन के लोकार्पण का था. एक के बाद एक कई वंदे India का सिलसिला शुरू हुआ.”
Prime Minister के वंदे India एक्सप्रेस के उद्घाटन को BJP MP जुगल किशोर शर्मा ने ऐतिहासिक बताया. उन्होंने से कहा, “India के Prime Minister Narendra Modi ने कर्नाटक के Bengaluru में आयोजित एक कार्यक्रम से तीन वंदे India ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जिसमें कटरा से वंदे India ट्रेन चलना काफी महत्वपूर्ण है. हमारे साथ डॉ. जितेंद्र सिंह और हमारे दो विधायक भी साथ हैं. यह न केवल हमारे लिए बल्कि India में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए भी बहुत सौभाग्य और खुशी की बात है.”
उन्होंने कहा, “इसका श्रेय Prime Minister मोदी को जाता है. इससे पहले जून में उन्होंने जम्मू कश्मीर को दो वंदे India का तोहफा दिया था. आज से देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह एक सुगम यात्रा होगी. लोगों के लिए अब श्री माता वैष्णो देवी से लेकर अमृतसर तक जाने की यात्रा आसान हो गई है.”
–
एससीएच/एएस