राहुल गांधी सिर्फ तमाशा खड़ा कर रहे, उनके पास कोई सबूत नहीं : चिराग पासवान

Patna, 10 अगस्त . Union Minister चिराग पासवान ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए तीखी टिप्पणी की. राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष के नेता के पास कोई सबूत नहीं हैं. वह सिर्फ मीडिया के सामने आकर तमाशा खड़ा करते हैं. उन्होंने यह भी सवाल उठाए कि विपक्ष के नेताओं की ऐसी बुद्धि है कि वे लोग संसद को नहीं चलने दे रहे हैं.

चिराग पासवान ने कहा, “हम भी यही कह रहे हैं. आप शिकायत करते रहते हैं कि बिहार से इतने नाम काट दिए गए, इतनी शिकायतें आ रही हैं. एक Political दल होने के नाते आपकी भी जिम्मेदारी है कि अगर आपको ऐसी शिकायतें मिल रही हैं तो कम से कम एक बार चुनाव आयोग के पास जाकर अपनी बात रखें, क्योंकि उनके पास कोई सबूत नहीं है. ये लोग बस आते हैं और हंगामा खड़ा कर देते हैं.”

Patna में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष संसद में एसआईआर पर चर्चा की मांग कर रहा है, लेकिन राहुल गांधी मुझे यह बताएं कि इस पर जवाब कौन देगा? अगर वे यह बताते हैं तो मैं खुद Government से बात करके चर्चा के लिए कहूंगा. उन्होंने पूछा कि क्या विपक्ष यह चाहता है कि चुनाव आयोग संसद में जवाब देने आए?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद दोनों पुरानी पार्टियां हैं, लेकिन ये दल बिना सिर पैर की बातें करते हैं. चुनाव आयोग ने एक प्रक्रिया का पालन किया है. विपक्ष के दल इससे असहमत हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि Government की इसमें कोई भूमिका नहीं है, इसलिए विपक्ष के दल चुनाव आयोग जाकर आपत्ति दर्ज कराएं और संसद को चलने दें.

मतदाता सूची को लेकर ‘कांग्रेस Government आने पर कार्रवाई’ वाली टिप्पणी पर भी चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह दिन में सपने देख रहे हैं. बहुत सालों तक केंद्र में एनडीए की ही Government रहने वाली है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि सिर्फ एक व्यक्ति को घेरने की कोशिश में कांग्रेस जैसी पार्टियां देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाती हैं. इन लोगों ने सेना के शौर्य पर सवाल उठाए. इनके नेता Pakistan और देशविरोधी लोगों की आवाज बनते हैं. देश की आवाज बनने के बजाय दुश्मन देश की आवाज बन जाएं, इससे भयावह स्थिति और कुछ नहीं हो सकती है.

डीसीएच/एएस