Bengaluru, 10 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने Bengaluru के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे India Express Trainों को हरी झंडी दिखाने के बाद केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों से बातचीत की. ये छात्र वंदे India ट्रेन में सवार थे. पीएम मोदी ने बातचीत में बच्चों से उनकी रुचियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा. बच्चों में पीएम मोदी से पहली मुलाकात का उत्साह चरम पर था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की निडरता और सभी को साथ लेकर फैसले लेने की क्षमता उन्हें बहुत प्रेरित करती है.
Sunday को से बातचीत में बिहार के रहने वाले अर्णव, जो केवी (एमजी रेलवे कॉलोनी) से आए थे, उन्होंने बताया कि पीएम Narendra Modi से मुलाकात के दौरान पीएम ने उनकी रुचि के बारे में पूछा.
अर्णव ने बताया कि उन्हें क्रिकेट खेलना पसंद है. उन्होंने कई अन्य बच्चों से भी बात की और उन्हें समय दिया, जिससे बच्चों को काफी प्रेरणा मिली. अर्णव ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे पीएम मोदी से मिल पाएंगे. वंदे India ट्रेन की शुरुआत के मौके पर उन्होंने ट्रेनों की साफ-सफाई और सुविधाओं की तारीफ की.
केंद्रीय विद्यालय एमजी रेलवे कॉलोनी में पढ़ने वाली शुभमिता गांगुली ने बताया कि पीएम Narendra Modi ने उनसे उनकी रुचि के बारे में पूछा. शुभमिता ने कहा कि उनका लक्ष्य यूपीएससी क्रैक करना और Governmentी नौकरी हासिल करना है. पीएम से बातचीत से उन्हें काफी प्रेरणा मिली. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मेक इन इंडिया को बढ़ावा दे रहे हैं, जो उन्हें बहुत प्रभावित करता है.
समृद्धि ने बताया कि पीएम Narendra Modi से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुई और उनके साथ बात करना अपने आप में एक सौभाग्य था. पीएम ने उनसे उनकी रुचियों और वंदे India ट्रेन में यात्रा के अनुभव के बारे में पूछा. समृद्धि ने कहा कि वंदे India में यात्रा करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि पीएम का बिना डर के सोच-समझकर फैसले लेने का तरीका उन्हें बहुत प्रभावित करता है.
तमन्ना ने बताया कि पीएम Narendra Modi से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुई और यह उनके लिए एक खास मौका था. पीएम ने उनसे कई सवाल पूछे, जिनमें वंदे India ट्रेन के बारे में भी सवाल था. तमन्ना ने जवाब दिया कि वंदे India का पूरा इंटीरियर मेक इन इंडिया है. जब पीएम ने पूछा कि क्या उन्हें इस पर गर्व है, तो तमन्ना ने कहा कि उन्हें बहुत गर्व है कि यह मेक इन इंडिया का हिस्सा है.
उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी देश और विकसित India के लिए लगातार काम कर रहे हैं, जो उन्हें बहुत प्रेरित करता है.
अन्य छात्रों का मानना था कि पीएम मोदी ने सभी से बारी-बारी बात की, जो हमें काफी अच्छा लगा. वह बच्चों को बहुत प्यार करते हैं.
–
डीकेएम/एएस