यूके: लंदन में फिलिस्तीन समर्थकों का प्रदर्शन, पुलिस ने 466 को किया गिरफ्तार

लंदन, 10 अगस्त . इजरायल के गाजा सैन्य कार्रवाई और एक प्रमुख फिलिस्तीनी एक्शन ग्रुप को बैन किए जाने के खिलाफ लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर में फिलिस्तीन समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लंदन Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 466 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.

फिलिस्तीन एक्शन ग्रुप’ को बैन किए जाने का विरोध कर रहे 466 प्रदर्शनकारियों को Police ने हिरासत में लिया है. इसे लंदन के इतिहास में अब तक किसी भी विरोध प्रदर्शन के दौरान सबसे बड़ी सामूहिक गिरफ्तारी बताई जा रही है. प्रदर्शनकारियों के अनुसार, यह ब्रिटिश राजधानी में किसी एक विरोध प्रदर्शन में ‘अब तक की सबसे बड़ी सामूहिक गिरफ्तारी’ है.

Saturday को लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर पर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए. ये सभी गाजा के खिलाफ इजरायली हमलों का विरोध कर रहे थे. हाथों में तख्तियां और जुबान पर इजरायल विरोधी नारे थे. तख्तियों पर लिखा था- ‘मैं नरसंहार का विरोध करता हूं. मैं फिलिस्तीन एक्शन का समर्थन करता हूं.’

कुछ तस्वीरें और वीडियो भी विभिन्न social media प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड किए गए. इसमें आंदोलनकारी जमीन पर बैठकर ‘हैण्ड्स ऑफ गाजा’ का नारा लगाते दिखे. कुछ वीडियो में Police प्रदर्शनकारियों को पकड़ कर ले जाती दिखी और उनके इस एक्शन पर भीड़ चिल्ला-चिल्लाकर कह रही है, ‘शर्म करो.’

मेट्रोपॉलिटन Police ने भी social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस पूरे वाकये की जानकारी दी. एक बयान में कहा गया कि स्थानीय समयानुसार रात 9 बजे तक पार्लियामेंट स्क्वायर पर ‘फिलिस्तीन एक्शन का समर्थन’ करने के आरोप में 466 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया. Police ने कहा कि विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों के अलावा और आठ गिरफ्तारियां हुईं. पांच मामले Police अधिकारियों पर हमला करने के भी हैं. इससे पहले भी Police ने एक पोस्ट में 365 लोगों को गिरफ्तार करने की खबर साझा की थी और बताया था कि अच्छी बात ये रही कि इसमें कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.

एससीएच/केआर