नागपुर, 10 अगस्त . Maharashtra के नागपुर (अजनी) और पुणे के बीच दौड़ने वाली वंदे India Express Train सेवा का Sunday को Prime Minister Narendra Modi के हाथों शुभारंभ हुआ. इस मौके पर रेलवे की ओर से विशेष तैयारियां की गई थीं.
इससे पहले, नागपुर में Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यात्रियों और बच्चों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने वंदे India की अत्याधुनिक सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, नई वंदे India एक्सप्रेस से नागपुर से पुणे के बीच यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आएगी. उच्च गति, आधुनिक डिजाइन और अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित यह ट्रेन यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव प्रदान करेगी. इस सेवा से दोनों शहरों के बीच व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी नया आयाम मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि Prime Minister मोदी ने Sunday को Bengaluru के केसीआर रेलवे स्टेशन से तीन वंदे India Express Trainों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इन तीन वंदे India एक्सप्रेस में Bengaluru से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं. ये हाई-स्पीड ट्रेनें क्षेत्रीय संपर्क को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएंगी, यात्रा के समय को कम करेंगी और यात्रियों को विश्वस्तरीय यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी.
पीएम मोदी ने Saturday को ही social media प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी थी. एक एक्स पोस्ट में उन्होंने कहा था कि 10 अगस्त को Bengaluru के लोगों के बीच आने का इंतजार रहेगा. केएसआर रेलवे स्टेशन से 3 वंदे India Express Trainों को हरी झंडी दिखाई जाएगी, जिससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी. Bengaluru के शहरी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए Bengaluru मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया जाएगा. Bengaluru मेट्रो फेज-3 की आधारशिला रखी जाएगी. शहर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित किया जाएगा.
Prime Minister मोदी दोपहर लगभग 1 बजे Bengaluru में शहरी संपर्क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वे Bengaluru मेट्रो फेज-2 परियोजना के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे. इस लाइन की लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है और इसमें 16 स्टेशन हैं. इस पर लगभग 7,160 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस येलो लाइन के खुलने से, Bengaluru में मेट्रो का परिचालन नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा और इस क्षेत्र की बड़ी जनसंख्या को सेवा प्रदान करेगा. साथ ही पीएम मोदी 15,610 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की Bengaluru मेट्रो फेज-3 परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे.
–
पीएसके/केआर