निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराता है: योगेंद्र चंदोलिया

New Delhi, 10 अगस्त . BJP MP योगेंद्र चंदोलिया ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है जिसमें उन्होंने वोटों की चोरी का दावा किया था. BJP MP ने कहा कि राहुल गांधी समेत विपक्षी दल तब चुप रहते हैं जब वे चुनाव जीतते हैं. चुनाव में हारने के बाद चुनाव आयोग और ईवीएम को दोष देना शुरू हो जाता है.

से बातचीत के दौरान BJP MP योगेंद्र चंदोलिया ने राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वे न तो किसी जांच के पक्ष में हैं और न ही खिलाफ. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराता है.

Himachal Pradesh और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का उदाहरण देते हुए BJP MP ने कहा कि Himachal Pradesh और कर्नाटक में कांग्रेस ने चुनाव जीता, तब भाजपा ने कभी यह नहीं कहा कि उन चुनावों में कोई गड़बड़ी हुई. विपक्ष को चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के बजाय उसके कार्यों का सम्मान करना चाहिए.

BJP MP ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पांच Pakistanी लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराने के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि यह बयान इसलिए जरूरी था क्योंकि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर संदेह जता रहे हैं.

चंदोलिया ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी समेत विपक्षी दल India के वायुसेना प्रमुख के बयान को नहीं मान रहे और Pakistan के हित में बोल रहे हैं.

उन्होंने विपक्ष पर Pakistan के प्रवक्ता की तरह काम करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी आस्था India में नहीं, बल्कि Pakistan में है. साथ ही, उन्होंने विपक्ष पर Lok Sabha की कार्यवाही बाधित करने और ऑपरेशन सिंदूर और बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जैसे मुद्दों पर चर्चा से बचने का भी आरोप लगाया.

डीकेएम/केआर