Lucknow, 9 अगस्त . India निर्वाचन आयोग ने पिछले 6 सालों में उत्तर प्रदेश में पंजीकृत Political दलों को लिस्ट से बाहर कर दिया. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी है.
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने social media ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि 9 अगस्त के अपने आदेश द्वारा India निर्वाचन आयोग ने पंजीकृत Political दलों की सूची से वर्ष 2019 से लगातार 6 वर्षों तक विधानसभा एवं Lok Sabha का कोई भी चुनाव न लड़ने वाले और उत्तर प्रदेश में स्थित अपने पंजीकृत पते पर वजूद न रखने वाले 115 Political दलों को बाहर किया.
उन्होंने कहा कि लिस्ट से बाहर निकल गए 115 Political दल लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29 बी एवं धारा 29 सी के साथ पठित आयकर अधिनियम 1961 के सुसंगत प्रावधानों एवं चुनाव चिह्न (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के अंतर्गत Political दलों को मिलने वाले किसी भी लाभ को प्राप्त करने के हकदार नहीं रहेंगे.
Political दलों को सूची से बाहर करने के India निर्वाचन आयोग के आदेश से क्षुब्ध कोई भी पक्ष आदेश की तिथि से 30 दिनों के भीतर आयोग को अपील कर सकता है. India निर्वाचन आयोग का 9 अगस्त का आदेश और सूची से बाहर किए गए Political दलों की जिलेवार सूचना दी जा रही है.
–
डीकेपी/डीएससी