रायपुर, 9 अगस्त . रक्षाबंधन के खास मौके पर छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णु देव साय Saturday को बगिया पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीण बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया और सभी को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर उन्होंने ‘बिहान’ योजना से जुड़ी 12 दीदियों को ई-रिक्शा भेंट किए.
यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर और ‘लखपति दीदी’ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है. Chief Minister ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ की सभी बहनों की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तीकरण के लिए उनकी Government पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
उन्होंने अपने संबोधन में Government की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों को हर महीने 1,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है. तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए भी बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि अब तेंदूपत्ता की दर 4,000 से बढ़ाकर 5,500 रुपए प्रति मानक बोरा कर दी गई है.
इसके साथ ही बोनस वितरण और चरण पादुका योजना को भी फिर से शुरू किया गया है. Prime Minister आवास योजना की बात करते हुए Chief Minister ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में 18 लाख से अधिक आवास स्वीकृत किए गए हैं और आने वाले समय में नए जरूरतमंद परिवारों को भी पक्के मकान दिए जाएंगे.
उन्होंने यह भी बताया कि अब अटल डिजिटल सेवा केंद्रों के जरिए ग्रामीणों को प्रमाण पत्र, दस्तावेज और बैंकिंग जैसी सुविधाएं पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध हो रही हैं. इससे लोगों को Governmentी सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ता. उन्होंने भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए 10,000 रुपए प्रतिवर्ष की सहायता योजना, धान खरीदी के भुगतान में तेजी, और Governmentी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता को भी दोहराया.
Chief Minister ने कहा, “मोदी की गारंटी का मतलब है, गारंटी पूरी होने की गारंटी. हमारी Government जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है. हम हर वर्ग के लोगों के लिए काम कर रहे हैं और गरीबों, किसानों और महिलाओं को सशक्त करने के लिए योजनाएं चला रहे हैं.”
लाभार्थी सुनीता पांडे ने कहा, “मैं कांसाबेल ब्लॉक से हूं. मुझे Chief Minister के सहयोग से ई-रिक्शा मिला है. इससे मेरी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इसके लिए मैं Chief Minister को धन्यवाद देती हूं.”
–
वीकेयू/एबीएम