यूएस टैरिफ पर बोले तहसीन पूनावाला, भारत किसी भी देश के आगे नहीं झुका

पुणे, 9 अगस्‍त . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा India पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा पर Political विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने कहा कि India कभी किसी देश के आगे नहीं झुका.

पूनावाला ने कहा कि President ट्रंप ने India पर टैरिफ इसलिए लगाए हैं, क्योंकि इन टैरिफ से वह India के जरिए व्लादिमीर पुतिन और रूस को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, ताकि रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम हो सके. लेकिन, ट्रंप एक बात भूल रहे हैं, India कभी किसी देश के आगे नहीं झुका. चाहे वह नेहरू का समय रहा हो, चाहे इंदिरा गांधी का या अटल बिहारी वाजपेयी का दौर रहा हो, देश नहीं झुका.

उन्‍होंने कहा कि India एक स्‍वतंत्र देश है. देश चाहता है कि अमेरिका के साथ एक पार्टनरशिप करे. पार्टनरशिप का मतलब है कि दो दोस्‍त साथ मिलकर काम करें. अगर अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप को लगता है कि उनको पाकिस्‍तान में तेल मिलेगा तो India को इससे कोई लेना-देना नहीं है.

उन्‍होंने दोहराया कि India एक स्‍वतंत्र देश है, वह जिससे जब तेल या कोई अन्‍य सामान खरीदना चाहेगा, खरीदेगा. इसके लिए कोई भी ताकत India को नहीं रोक सकती है.

पूनावाला ने Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर कहा कि India के चुनाव आयोग से हमारा अनुरोध है कि किसी एक Political दल के मन की बात न बोलें, बल्कि उस काम के बारे में बात करें, जो किए जाने की जरूरत है. किस कानून के तहत विपक्ष के नेता को हलफनामा दाखिल करना जरूरी है? क्‍या इस बात में सच्‍चाई नहीं है कि Bengaluru के एक फ्लैट में कई धर्मों के 80 लोगों का वोटर सूची में नाम था. जिस परिवार के बारे में खुद चुनाव आयोग ने खुलासा किया, जिनको राहुल गांधी ने एक्‍सपोज किया था, उस परिवार के दो ईपीआसी नंबर हैं.

एएसएच/एबीएम