New Delhi, 9 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi 10 अगस्त को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. वे Bengaluru के केएसआर रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 बजे 3 वंदे India Express Trainों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद वे Bengaluru मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे और आरवी रोड (रघिगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक मेट्रो से यात्रा करेंगे.
दोपहर 1 बजे Prime Minister Bengaluru में शहरी परिवहन से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे. Prime Minister Bengaluru मेट्रो फेज-2 की येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे, जो आरवी रोड (रघिगुड्डा) से बोम्मसंद्रा तक बनेगी.
इस लाइन की कुल लंबाई 19 किलोमीटर से ज्यादा है और इसमें 16 स्टेशन हैं. यह परियोजना करीब 7,160 करोड़ रुपए की लागत से बनी है. इस येलो लाइन के शुरू होने से Bengaluru मेट्रो का कुल नेटवर्क 96 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगा, जिससे शहर की बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा.
इसके साथ ही Prime Minister Bengaluru मेट्रो फेज-3 परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे. यह परियोजना 15,610 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनेगी. कुल लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे.
यह मेट्रो लाइन शहर के रिहायशी, औद्योगिक, व्यावसायिक और शैक्षणिक इलाकों को जोड़ने का काम करेगी, जिससे Bengaluru की बढ़ती ट्रैफिक समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.
Prime Minister मोदी तीन वंदे India Express Trainों को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें Bengaluru से बेलगावी वंदे India एक्सप्रेस, अमृतसर से माता वैष्णो देवी कटरा वंदे India एक्सप्रेस और नागपुर (अजनी) से पुणे वंदे India एक्सप्रेस शामिल हैं.
Prime Minister का यह दौरा कर्नाटक के विकास में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. मेट्रो और वंदे India जैसी परियोजनाएं देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई गति देने की दिशा में अहम मानी जा रही हैं.
–
वीकेयू/केआर