पटना, 8 अगस्त . बिहार सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के हित में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ‘बिहार राज्य किन्नर कल्याण बोर्ड’ के गठन की अधिसूचना जारी की है. इस घोषणा से किन्नर समाज में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई है.
इस बोर्ड में कई सदस्यों को नामित किया गया है, जिनमें ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रतिनिधि भी शामिल हैं. बोर्ड के सदस्य डॉ. राजन सिंह ने इसे समुदाय के लिए “आजादी का दिन” बताया. उन्होंने कहा, “आज ट्रांसजेंडर समुदाय को नई पहचान मिली है, जिसे सरकार ने आधिकारिक रूप से मान्यता दी है. आज हमारे लिए दिवाली और ईद जैसे खुशी के दिन हैं.”
डॉ. राजन सिंह ने आगे कहा कि बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार की सरकार द्वारा किन्नर कल्याण बोर्ड की स्थापना एक ऐतिहासिक फैसला है. इससे अब ट्रांसजेंडर समुदाय को पहचान, सम्मान और अधिकार मिलेंगे, साथ ही उनकी आवाज सरकारी दफ्तरों तक पहुंचेगी.
उन्होंने राज्य की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता के दबाव के चलते सरकार ने यह फैसला लिया, जो चुनाव से पहले लिया गया एक महत्वपूर्ण निर्णय है.
इसी दिन पुनौराधाम में माता जानकी की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन भी हुआ. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और Chief Minister नीतीश कुमार उपस्थित रहे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. राजन सिंह ने कहा कि जैसे त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने किन्नर समाज को अपनाया था, वैसे ही आज के कलयुग में माता सीता के मंदिर के शिलान्यास के साथ ही ट्रांसजेंडर समुदाय को सामाजिक मान्यता देने वाला यह कदम लिया गया है.
बताया गया कि ‘बिहार राज्य किन्नर कल्याण बोर्ड’ का उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों की रक्षा करना, उनके सामाजिक विकास और सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है. इस बोर्ड में कुल सात सदस्य ट्रांसजेंडर समुदाय से होंगे.
–
एमएनपी/डीएससी