राहुल गांधी के ‘वोटों की चोरी’ वाले आरोप सही, यह भाजपा की रणनीति : कांग्रेस नेता गुरुनादम

विजयवाड़ा, 8 अगस्त . कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरुनादम ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देश को बताया है कि कैसे केंद्र Government और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी की साजिश रच रहे हैं.

गुरुनादम ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए कहा कि यह सब चुनाव आयोग का “खेल और ड्रामा” है, जिसके पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रणनीति काम कर रही है.

गुरुनादम ने आरोप लगाया कि पिछले दस वर्षों से भाजपा Government मतदाता सूचियों में हेरफेर कर रही है. कई मतदाताओं को एक राज्य से दूसरे राज्य में स्थानांतरित किया गया, उनके नाम बदले गए, और फर्जी मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया गया. इससे विभिन्न राज्यों में मतदाता सूचियों में असामान्य वृद्धि देखी गई. काफी समय बाद कांग्रेस पार्टी के शोध समूह ने पाया कि चुनाव आयोग उन फर्जी मतदाताओं का समर्थन कर रहा है, जिनके भाजपा में पक्ष में होने की संभावना है. कई लोग इसी तरह शामिल हुए. हाल ही में मतदाता सूची से 52 लाख वोट हटाने की बात कही गई थी, लेकिन वास्तव में 62 लाख लोग हटा दिए गए.

गुरुनादम ने आगे कहा कि यह India के लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है. लोकतंत्र तभी जीवित रह सकता है जब स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हों. लेकिन जब ऐसा नहीं होता, तो इसे लोकतांत्रिक Government नहीं, बल्कि तानाशाही कहा जाएगा. मतदान का तरीका स्वतंत्र और अपनी इच्छा पर आधारित होना चाहिए.

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का एकमात्र सिद्धांत सत्ता हासिल करना है, चाहे इसके लिए वोटों और सीटों की खरीद-फरोख्त ही क्यों न करनी पड़े. भाजपा फर्जी वोटों के जरिए सत्ता हासिल कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. लोगों को यह पता चलना चाहिए कि भाजपा फर्जी वोटों के जरिए कैसे सत्ता में आ रही है. यह सब एक फर्जी Government और फर्जी वोटों के अलावा और कुछ नहीं है. कांग्रेस पार्टी भाजपा और चुनाव आयोग के इस रवैये की कड़ी निंदा करती है.

गुरुनादम ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जो India Government या किसी Political दल के अधीन नहीं होनी चाहिए, लेकिन यह भाजपा के आगे नतमस्तक है. चुनाव आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर चुनाव सुनिश्चित कराना चाहिए.

एकेएस/एएस