अमृतसर, 8 अगस्त . शहर के लाहौरी गेट पर बड़ी संख्या में जुटी महिलाओं ने Prime Minister Narendra Modi को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया. एक खास आयोजन में राखियां एकत्रित कर Prime Minister को भेजीं. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि ये ‘धन्यवाद का धागा’ है जो ऑपरेशन सिंदूर की खुशी में बहनें, भाई पीएम मोदी को भेज रही हैं.
तरुण चुघ ने ने कहा, ” भारत-Pakistan सीमा पर स्थित अमृतसर में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां बहनों ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए देश की बेटियों की रक्षा की है. Prime Minister ने हमेशा देश की बहन बेटियों के बारे में सोचा. उनके हितों को तवज्जो दी. उनकी हमेशा यही प्राथमिकता रही कि किसी भी सूरत में देश की किसी भी बहन बेटियों के हितों पर कुठाराघात न हो.”
उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की हत्या का बदला लेने के लिए पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कड़ा कदम उठाया. उन्होंने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक 1, सर्जिकल स्ट्राइक 2 और अब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए India ने साबित किया है कि जो देश को छेड़ेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह लाहौर, सियालकोट या कराची में हो. आतंकी शिविरों पर India की मिसाइलें निशाना साधने को तैयार हैं. इस रक्षाबंधन पर अमृतसर की बहनों ने पीएम मोदी को राखी भेजकर उनके नेतृत्व और बेटियों की सुरक्षा के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की.
तरुण चुघ ने यह भी कहा कि कुछ लोग पंजाब में हिंदू-सिख भाईचारे को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन पंजाब की जनता और Government इसे विफल करेगी. उन्होंने देशभर में तिरंगा यात्रा की बात कही, जिसमें हर गली, गांव और घर में तिरंगा फहराया जाएगा. उन्होंने गली से लेकर संसद तक बेटियों को सम्मान दिया और उन्हें सशक्त बनाया.
इसके साथ ही, तरुण चुघ ने अमृतसर से कटरा के बीच शुरू होने वाली वंदे India ट्रेन को स्वागतयोग्य कदम बताया और कहा कि यह ट्रेन अमृतसर को जम्मू-कश्मीर और पूरे देश से जोड़ेगी. अमृतसर की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्वता को देखते हुए यह दूसरी वंदे India ट्रेन शहर के लिए गर्व की बात है.
–
एसएचके/केआर