जिनका वोट बैंक जब्त, वही चोरी का आरोप लगाएंगे : ज्योतिरादित्य सिंधिया

Bhopal , 8 अगस्त . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार वोट चोरी होने का आरोप लगा रहे हैं. इसका जवाब केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने और तल्ख अंदाज में देते हुए कहा है कि जिनका वोट बैंक जब्त हो गया है, वही तो वोट चोरी होने का आरोप लगाएंगे.

दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और विपक्षी दल चुनाव आयोग को घेरने में लगे हैं. बीते रोज Thursday को Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक संवाददाता सम्मेलन में खुले तौर पर वोट चोरी होने का आरोप लगाया था और कई आंकड़े भी पेश किए थे.

राहुल गांधी के आरोपों को लेकर जब Union Minister सिंधिया से सवाल किया गया तो उनका कहना है कि जिनका वोट बैंक ही जब्त हो गया है, वहीं तो आरोप लगाएंगे. Union Minister सिंधिया Friday को Bhopal के प्रवास पर आए. इस दौरान उनकी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात हुई. बंद कमरे में भी दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई. समझा जा रहा है कि भाजपा की विभिन्न इकाइयों में कार्यकारिणी का गठन होना है, इस पर विस्तार से चर्चा हुई होगी.

Union Minister सिंधिया ने भाजपा अध्यक्ष से हुई मुलाकात को लेकर कहा कि हेमंत खंडेलवाल से चर्चा हुई है, संगठन को उनके नेतृत्व में मजबूती मिलेगी, ऐसी उम्मीद है. राज्य में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर खंडेलवाल ने कमान संभाली है. आगामी दिनों में राज्य की जिला इकाई और मंडल इकाइयों में पदाधिकारियों की नियुक्ति होनी है, वहीं राज्य कार्यकारिणी का गठन भी प्रस्तावित है. कुल मिलाकर संगठन में बड़े फेरबदल होने वालेहैं. ऐसे में तमाम बड़े नेता अपने समर्थकों को संगठन में जगह दिलाना चाहते हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि सिंधिया की खंडेलवाल से हुई मुलाकात में इन मसलों पर विस्तार से चर्चा हुई होगी.

एसएनपी/एएस