गया जी: आवास में मिला दारोगा का शव, आत्महत्या की आशंका

गया जी, 8 अगस्त . बिहार पुलिस के एक दारोगा का शव Friday को उनके आवास में मिला. मृतक दारोगा अनुज कश्यप गया जी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मीडिया सेल प्रभारी थे और पास के ही एक किराए के मकान में रहते थे.

घटना के बाद पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है. गया जिले के रामपुर थाना के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि Friday को अनुज कश्यप (30) का शव उनके कमरे से बरामद किया गया है. गया जी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

आत्महत्या के कारणों को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि अनुज 2019 बैच के दारोगा थे और वे यहां अकेले आवास लेकर रहते थे. बताया जा रहा है कि जब कुछ सहकर्मियों ने इनके मोबाइल फोन पर कॉल किया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया. फिर लैंडलाइन पर भी फोन मिलाया गया लेकिन उन्होंने नहीं उठाया. इसके बाद इसकी सूचना रामपुर पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया तो उनका शव फंदे से लटका मिला.

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है. अनुज कश्यप सहरसा जिले के बनगांव के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों का इंतजार कर रही है. बताया जा रहा है कि दो साल पहले ही अनुज की शादी हुई थी, लेकिन वे गया जी में अकेले रहते थे. थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है. एफएसएल की टीम को घटना स्थल पर भेजा गया है. परिजनों और साथी अफसरों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.

पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को आत्महत्या बता रही है. हालांकि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.

एमएनपी/केआर