गया जी, 8 अगस्त . बिहार Police के एक दारोगा का शव Friday को उनके आवास में मिला. मृतक दारोगा अनुज कश्यप गया जी में वरिष्ठ Police अधीक्षक के मीडिया सेल प्रभारी थे और पास के ही एक किराए के मकान में रहते थे.
घटना के बाद Police सभी पहलुओं से जांच कर रही है. गया जिले के रामपुर थाना के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि Friday को अनुज कश्यप (30) का शव उनके कमरे से बरामद किया गया है. गया जी Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आत्महत्या के कारणों को लेकर Police छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि अनुज 2019 बैच के दारोगा थे और वे यहां अकेले आवास लेकर रहते थे. बताया जा रहा है कि जब कुछ सहकर्मियों ने इनके मोबाइल फोन पर कॉल किया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया. फिर लैंडलाइन पर भी फोन मिलाया गया लेकिन उन्होंने नहीं उठाया. इसके बाद इसकी सूचना रामपुर Police को दी गई. सूचना मिलने के बाद पहुंची Police ने घर का दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया तो उनका शव फंदे से लटका मिला.
Police के अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है. अनुज कश्यप सहरसा जिले के बनगांव के रहने वाले थे. फिलहाल Police मृतक के परिजनों का इंतजार कर रही है. बताया जा रहा है कि दो साल पहले ही अनुज की शादी हुई थी, लेकिन वे गया जी में अकेले रहते थे. थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है. एफएसएल की टीम को घटना स्थल पर भेजा गया है. परिजनों और साथी अफसरों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.
Police प्रथम दृष्टया इस मामले को आत्महत्या बता रही है. हालांकि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.
–
एमएनपी/केआर