Mumbai , 7 अगस्त . Maharashtra के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है और वे बार-बार एक ही शिकायत को उठाकर वोटरों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
योगेश कदम ने कहा, “पिछले दो-तीन महीनों से एक ही मुद्दे को बार-बार उठाया जा रहा है. यह दर्शाता है कि विपक्ष के पास कोई नया मुद्दा नहीं है. जब भी मतदान हुआ, सभी प्रक्रियाओं का स्पष्टीकरण चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों ने दे दिया है. इसके बावजूद बार-बार सवाल उठाना न सिर्फ आयोग का अपमान है, बल्कि यह India की व्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने का प्रयास है.”
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके बयान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर India की छवि खराब करते हैं, जिसे रोकने की जरूरत है.
उन्होंने कहा, “Lok Sabha में विपक्ष ने फर्जी नकारात्मक का माहौल बनाया, लेकिन जब जनता को वास्तविकता का पता चला तो उन्होंने हमें फिर से वोट दिया. यह साबित करता है कि जनता अब सच को समझ रही है.”
अंतरराष्ट्रीय मामलों पर बोलते हुए योगेश कदम ने Prime Minister Narendra Modi की तारीफ की और कहा कि वह वैश्विक मंच पर India के हितों को मजबूती से रख रहे हैं. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय दबावों के सामने किसानों के हितों को प्राथमिकता दी है, जो सराहनीय है.”
वहीं, शिवसेना के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने अमेरिका द्वारा India पर लगाए गए टैरिफ मामले पर कहा कि रूस से तेल खरीदने पर अमेरिका ने India पर अतिरिक्त टैरिफ लगाया है, जबकि यूरोपीय यूनियन और अमेरिका खुद रूस से व्यापार करते हैं, उन पर कोई रोक नहीं लगाई गई. यह India की आर्थिक प्रगति को रोकने की एक साजिश है. अच्छी बात है कि विपक्ष और Government दोनों इस मुद्दे पर एकजुट हैं. हमें उम्मीद है कि अमेरिका जल्द टैरिफ हटाएगा और India के नेताओं से बातचीत कर समाधान निकालेगा. मेरा मानना है कि रूस के साथ व्यापार जारी रहना चाहिए, क्योंकि यह हमारे हित में है.
–
एकेएस/डीकेपी