गांधीनगर, 7 अगस्त . उत्तराखंड में आई आपदा में गुजरात के 141 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं. इसे लेकर गुजरात सरकार के प्रवक्ता और मंत्री रुषिकेश पटेल ने बताया कि सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं और सरकार लगातार उत्तराखंड सरकार के संपर्क में है.
रुषिकेश पटेल ने बताया कि उत्तराखंड में फंसे तीर्थयात्रियों में गुजरात के पांच जिलों के लोग शामिल हैं, जिनमें Ahmedabad से 99, पाटन से 12, बनासकांठा से 10, भावनगर से 15 और वडोदरा से 5 पर्यटक शामिल हैं. इन सभी लोगों से संपर्क हो चुका है और वे फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर हैं.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में Tuesday को खीर गंगा नदी में भारी बारिश के बाद अचानक से बाढ़ आ गई, जिससे धराली शहर और आसपास के इलाके प्रभावित हुए. बाढ़ के कारण सड़कें बंद हो गई हैं और एयरलिफ्ट करना भी संभव नहीं हो पाया है. खराब मौसम और लैंडस्लाइड की वजह से वैकल्पिक रास्तों से भी इन तीर्थयात्रियों का निकालना मुश्किल हो गया.
मंत्री ने बताया कि Ahmedabad के 4 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें स्थानीय चिकित्सा केंद्र में तुरंत इलाज दिया गया. उत्तराखंड सरकार ने कहा कि मेडिकल सपोर्ट दिया जा रहा है.
रुषिकेश पटेल ने कहा कि गुजरात राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) लगातार उत्तराखंड सरकार के एसईओसी के संपर्क में है और यात्रियों की सुरक्षा व वापसी के लिए लगातार प्रयासरत है.
उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि उत्तरकाशी क्षेत्र में फंसे गुजरात के हर नागरिक को सुरक्षित उनके घर वापस लाया जाए. हम उत्तराखंड सरकार के साथ पूरी तरह से समन्वय बनाए हुए हैं.”
मंत्री ने कहा कि मौसम जल्द बेहतर होने की उम्मीद है. जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, इन तीर्थयात्रियों को जल्द से जल्द गुजरात लाया जाएगा. उत्तराखंड सरकार के मुताबिक, धराली के आसपास बंद पड़ी सड़कों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है.
–
वीकेयू/डीकेपी