वोटर लिस्ट विवाद : कर्नाटक में 8 अगस्त को कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल करेंगे ईसी कार्यालय तक पैदल मार्च

New Delhi, 7 अगस्त . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 8 अगस्त को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मतदाता सूची में कथित हेरफेर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वे फ्रीडम पार्क से कर्नाटक चुनाव आयोग के कार्यालय तक पैदल मार्च भी करेंगे.

जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी का यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसमें वे मतदाता सूची में अनियमितताओं के मुद्दे को उठाएंगे और इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे. राहुल गांधी फ्रीडम पार्क से कर्नाटक चुनाव आयोग के कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे. इस प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होने की उम्मीद है.

इससे पहले, कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि हम भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक बड़े अभियान की शुरुआत करेंगे.

वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने Thursday को जो खुलासा किया है, वह तो बहुत छोटा मामला है, सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र का डेटा है. इससे पता चलता है कि एक व्यवस्थित और बहुआयामी दृष्टिकोण के जरिए भाजपा-नियंत्रित चुनाव आयोग ने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख से ज्यादा फर्जी वोट जोड़े.”

उन्होंने कहा, “कर्नाटक के चीफ इलेक्शन ऑफिसर (सीईओ) की वोटों की यह दिनदहाड़े लूट, जो आपकी निगरानी में हुई है. सबूत अब पूरे देश के सामने है. हम Friday को आपके कार्यालय तक मार्च करेंगे और आपके सामने सबूत रखेंगे और जवाब मांगेंगे.”

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने Thursday सुबह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने अपात्र मतदाताओं के जुड़े और पात्र मतदाताओं के नाम हटाने के आरोप पर शपथ पत्र मांगा था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को Friday को 1 से 3 बजे तक मिलने का समय भी दिया है.

पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने 8 अगस्त 2025 को सीईओ से मिलने और एक ज्ञापन सौंपने के लिए समय मांगा था, जिसके लिए दोपहर 1 से 3 बजे का समय निर्धारित किया गया है.

एफएम/