राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, विपक्षी सांसद बोले- ‘उनके आरोपों में दम’, भाजपा नेताओं ने दिया जवाब

New Delhi, 7 अगस्त . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर चुनावों में हेराफेरी कर रहा है और लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है.

उनके इन आरोपों पर Samajwadi Party की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चलाए जा रहे पूरे एसआईआर कार्यक्रम से पता चलता है कि 61 लाख मतदाताओं को हटा दिया गया है. भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत करके हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था और संविधान पर गंभीर सवाल खड़ा कर रही है. संविधान ने हमें जो वोट देने का अधिकार दिया है, उस पर भाजपा Government सीधे हमला कर रही है. वह हमारे वोट के अधिकार पर हमला कर रही है. हमने देखा है कि उत्तर प्रदेश उपचुनावों में किस तरह मतदान में धांधली हुई.

चुनाव आयोग पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि निश्चित रूप से चुनाव आयोग अपनी पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर जांच के दायरे में है. यह एक संवैधानिक संस्था है और इसे स्वतंत्र रूप से काम करना चाहिए. हालांकि ऐसा लगता है कि यह सत्तारूढ़ दल के प्रभाव में काम कर रहा है.

वहीं BJP MP और Actress कंगना रनौत ने कहा कि देश भर में चुनाव होते हैं. कई राज्यों में विपक्ष की भी Government है. अपनी पार्टी के हारने पर शिकायत करना एक बुरी बात है. कर्नाटक हो या पंजाब जब आपकी Government बनती है तो सब ठीक है, लेकिन जब कोई और जीतता है तो यह एक मुद्दा बन जाता है और इसे धांधली कहा जाता है. विपक्ष का यह दोहरा रवैया गलत है.

BJP MP रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी कर्नाटक और अन्य जगहों की बात करते हैं. लेकिन, क्या उन्होंने अभी तक कोई याचिका दायर की है? क्या उन्होंने कोई कानूनी कदम उठाया है? याद है उन्होंने राफेल के दौरान क्या कहा था? चौकीदार चोर है, ऐसी बेशर्मी भरी टिप्पणी सावरकर के बारे में भी की थी? क्या वह बिना किसी जवाबदेही के कुछ भी कहेंगे? यह बेहद गैर जिम्मेदाराना है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.

एकेएस