नागपुर से 9 अगस्त को मंडल यात्रा की शुरुआत, शरद पवार हरी झंडी दिखाएंगे : अनिल देशमुख

Mumbai , 7 अगस्त . Maharashtra के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अनिल देशमुख ने कई अहम मुद्दों पर बयान दिया. उन्होंने नागपुर से शुरू होने वाली मंडल यात्रा, अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ और India के वैश्विक नेतृत्व की भूमिका पर बात की.

अनिल देशमुख ने के साथ बातचीत में बताया कि 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर एनसीपी की ओर से ‘मंडल यात्रा’ निकाली जा रही है, जिसकी शुरुआत नागपुर से होगी. इस यात्रा को पार्टी प्रमुख शरद पवार हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

उन्होंने कहा, “जब देश के Prime Minister वीपी सिंह थे, तब उन्होंने मंडल आयोग की घोषणा की थी. उस समय Maharashtra के Chief Minister शरद पवार थे. उन्होंने इस आयोग की सिफारिशों को Maharashtra में लागू किया, जिससे ओबीसी (पिछड़ा वर्ग) को आरक्षण मिला. यह पहल करने वाला Maharashtra पहला राज्य बना और इसका सीधा लाभ ओबीसी समाज को मिला.”

देशमुख ने यह भी कहा कि यह यात्रा शरद पवार के ओबीसी समाज के लिए किए गए योगदान को जनता तक पहुंचाने के लिए निकाली जा रही है. जब यह मंडल आयोग लागू किया गया, तब कुछ Political दलों ने इसका विरोध किया और ‘कमंडल यात्रा’ निकाली. इन पार्टियों ने वीपी सिंह की Government भी गिरा दी थी. आज वही लोग सत्ता में हैं. यह सच्चाई जनता को जाननी चाहिए, इसलिए मंडल यात्रा जरूरी है.

अनिल देशमुख ने बताया कि यह यात्रा सिर्फ आरक्षण पर नहीं, बल्कि किसानों, महिलाओं, युवाओं और कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को उजागर करने के लिए Maharashtra के विभिन्न जिलों में जाएगी.

अमेरिका द्वारा India पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को लेकर देशमुख ने कहा कि India ने साफ कर दिया है कि वह अमेरिका के दबाव में नहीं झुकेगा. उन्होंने कहा, “अमेरिका कह रहा है कि India रूस से तेल नहीं खरीदे, लेकिन खुद अमेरिका रूस से यूरेनियम समेत कई चीजें खरीदता है. ऐसे में India पर रोक लगाना पूरी तरह गलत है.”

Prime Minister मोदी के उस बयान का समर्थन देते हुए अनिल देशमुख ने कहा, “कोई भी नहीं चाहता कि India अमेरिका के सामने झुके. Prime Minister ने जो बात कही है, उसके पीछे पूरा देश खड़ा है.”

India ग्लोबल लीडर बनकर उभर रहा है. यह सवाल पूछे जाने पर देशमुख ने कहा, “आने वाले समय में राजनीति किस दिशा में आगे बढ़ती है, यह देखना होगा.”

वीकेयू/एबीएम