New Delhi, 7 अगस्त . राज्यसभा सांसद और Actor कमल हासन ने Thursday को New Delhi में Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात की. कमल हासन ने इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी के समक्ष तमिल सभ्यता की भव्यता और तमिल भाषा के शाश्वत गौरव को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने के लिए सहयोग मांगा.
राज्यसभा सांसद कमल हासन ने Thursday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें शेयर की.
उन्होंने लिखा, “आज मुझे India के Prime Minister Narendra Modi से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. तमिलनाडु की जनता के प्रतिनिधि और एक कलाकार के रूप में मैंने उनके समक्ष कुछ अनुरोध रखे, जिनमें सबसे प्रमुख ‘कीलाडी’ की प्राचीनता को मान्यता दिलाने में तेजी लाने का अनुरोध था.”
कमल हासन ने अपने बयान में कहा, “मैंने Prime Minister से अनुरोध किया कि वे तमिल लोगों के उन प्रयासों को समर्थन दें जो तमिल सभ्यता की महानता और तमिल भाषा की प्राचीनता को विश्व के सामने लाने का काम कर रहे हैं.”
बता दें कि कीलाडी तमिलनाडु के शिवगंगई जिले में स्थित एक महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थल है, जिसकी प्राचीनता को मान्यता दिलाने का कमल हासन ने Prime Minister से अनुरोध किया.
उल्लेखनीय है कि फिल्म Actor और राजनेता कमल हासन ने 25 जुलाई को राज्यसभा में सांसद के रूप में शपथ ली थी.
हासन ने तमिल में शपथ लेते हुए अपनी सांस्कृतिक जड़ों और नागरिक प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा, “एक भारतीय होने के नाते, मैं अपना कर्तव्य निभाऊंगा.”
कमल हासन मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएस) के संस्थापक भी हैं. उनकी पार्टी ने 2019 के Lok Sabha चुनावों में 37 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसके अलावा, 2021 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में हासन ने खुद कोयंबटूर दक्षिण से चुनाव लड़ा, जहां वे भाजपा की वनथी श्रीनिवासन से मामूली अंतर से हार गए थे.
इसके बाद, हासन के राज्यसभा नामांकन का तमिलनाडु के Chief Minister एमके स्टालिन और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने समर्थन किया. उन्हें 12 जून को निर्विरोध निर्वाचित किया गया था.
–
एफएम/