New Delhi, 7 अगस्त . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के साथ India के तेल व्यापार की वजह से India पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. India Government ने भी अमेरिका के इस रवैए का जवाब देने का मन बना लिया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के खिलाफ India Government ने बड़ा कदम उठाते हुए एक अहम सैन्य डील रद्द कर दी है. डिफेंस वेबसाइट आईडीआरडब्ल्यू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, India ने तीन अगस्त को इस सौदे को रोकने का फैसला लिया.
दरअसल, India ने अपनी नौसेना के लिए अमेरिका की बोइंग कंपनी से छह पी-8I पोसेडन विमान खरीदने का सौदा किया था. ये विमान समुद्र में निगरानी के उपयोग में लाए जाने थे. भारतीय नौसेना को इन विमानों की जरूरत है. ये अमेरिकी विमान बेहद आधुनिक और उन्नत हैं. अरब सागर से लेकर हिंद महासागर तक में चीन के बढ़ते प्रभाव पर नजर रखने के लिए अहम हैं. लेकिन, फिलहाल यह डील रोक दी गई है.
भारतीय नौसेना के पास पहले से ऐसे 12 विमान हैं. India ने 2009 में बोइंग से विमान खरीदे थे और इन विमानों को खरीदने वाला अमेरिका का पहला खरीदार बना था. उस वक्त लागत भारतीय रुपए में करीब 19 हजार करोड़ रुपए आई थी.
2016 में India ने 4 विमान और खरीदे थे, जिस पर 8,500 करोड़ की लागत आई थी. भारतीय नौसेना ने इस विमान की क्षमता और दक्षता की प्रशंसा की थी.
इसके बाद 2021 में 6 और विमान खरीदे जाने थे, जिसकी मंजूरी अमेरिका दे चुका था. लागत 21,000 करोड़ होने की वजह से डील को रोका गया था. 2025 में सौदे की लागत 31,500 करोड़ हो गई थी, इसके बावजूद India Government ने इन विमानों की खरीद करने का फैसला लिया था. लेकिन, फिलहाल डील को स्थगित कर दिया गया है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिका और यूरोपीय संघ पर India पर अनैतिक और अतार्किक टैरिफ लगाने का आरोप लगाया था. विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यूरोपीय संघ का व्यापार रूस से India की अपेक्षा ज्यादा है. अमेरिका भी मास्को के साथ व्यापार करता है. ऐसे में India पर टैरिफ लगाना अनुचित है.
–
पीएके/एबीएम