Mumbai , 7 अगस्त . Bollywood Actress आलिया भट्ट social media के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. आलिया social media पर अपने जीवन के कुछ खास पलों को फैंस के लिए शेयर भी करती हैं. इसी बीच Actress ने Thursday को social media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की.
Actress ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एक कुर्सी पर बैठी कॉफी का आनंद लेती नजर आ रही हैं.
Actress ने पोस्ट में लिखा, “परफेक्ट मॉर्निंग्स.” साथ ही उन्होंने कॉफी और सूरज के स्टिकर भी लगाए. आलिया ने उस होटल को भी टैग किया, जहां वह लंदन में रुकी हुई थीं. उन्होंने अपनी स्टोरी के बैकग्राउंड में काली उचिस का गाना ‘ऑल आई कैन से’ भी ऐड किया.
कुछ समय पहले Actress ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह ट्वर्ल करती नजर आ रही हैं, और अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका ये वीडियो रणवीर बना रहे हैं.
इस रील में आलिया के कई लुक्स नजर आते हैं. कभी वह एक आरामदायक स्वेटर में दिखती हैं, कभी क्लासिक सफेद टीशर्ट में, कभी ट्यूब टॉप में और एक जगह उन्होंने रणबीर की क्लोदिंग ब्रांड वाली कैप भी पहन रखी है.
आलिया भट्ट की पिछली फिल्म ‘जिगरा’ थी. इस फिल्म में उन्होंने सिर्फ मुख्य किरदार ही नहीं निभाया, बल्कि इसे प्रोड्यूस भी किया था. फिल्म की कहानी एक बहन की है, जो अपने भाई को विदेशी जेल से बचाने की कोशिश करती है, जहां उसे झूठे आरोप में बंद कर दिया गया है.
अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ में Actress शरवरी के साथ एक्शन करती नजर आएंगी. फिल्म में आलिया सुपर एजेंट के किरदार में होंगी. यह एक जबरदस्त स्पाई थ्रिलर (जासूसी फिल्म) है, जिसे शिव रावैल ने डायरेक्ट किया है.
‘अल्फा’ साल 2025 में क्रिसमस डे पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की सातवीं फिल्म होगी. इस यूनिवर्स की शुरुआत सलमान खान और कैटरीना कैफ की ‘टाइगर’ से हुई थी.
–
एनएस/एबीएम