New Delhi, 7 अगस्त . India पर अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि Government को अमेरिका के फैसलों पर जवाब देना चाहिए और India की तरफ से 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना चाहिए.
अमेरिकी टैरिफ के India पर असर को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि इसका निश्चित रूप से असर होगा, क्योंकि हमारा उनके साथ 90 अरब डॉलर का व्यापार है. अगर हर चीज 50 प्रतिशत महंगी हो जाएंगी तो खरीदार भी सोचेंगे कि वे भारतीय चीजें क्यों खरीदें?
Thursday को मीडिया से बातचीत में कहा कि शशि थरूर ने आगे कहा, “डोनाल्ड ट्रंप ने 25 प्रतिशत जो टैरिफ बढ़ाया है, वह गलत है. यह उसने इसलिए लगाया कि हम रूस से तेल खरीद रहे हैं, लेकिन चीन India से भी कहीं ज्यादा तेल रूस से खरीद रहा है. अमेरिका ने टैरिफ को लेकर चीन को 90 दिन का समय दिया है, लेकिन India को सिर्फ 3 हफ्ते का समय दिया है.”
कांग्रेस सांसद ने कहा, “इस बारे में अमेरिका से जो कुछ संकेत मिल रहे हैं, इस बारे में समझकर Government को जवाब देना चाहिए. हमें भी अमेरिकी निर्यात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना चाहिए. अमेरिकी वस्तुओं पर हमारा औसत टैरिफ 17 प्रतिशत है, तो हमें 17 प्रतिशत पर क्यों रुकना चाहिए? हमें इसे भी 50 प्रतिशत तक बढ़ाना चाहिए.”
कांग्रेस सांसद ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कोई किसी और देश में बैठकर हमें इस तरह धमका नहीं सकता है. हम सभी India के लोग इस विषय पर एक हैं. अगर अमेरिका ने इसे नहीं बदला और 50 प्रतिशत टैरिफ को बरकरार रखा तो India को भी 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना चाहिए.
कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि अमेरिका India के साथ ज्यादती कर रहा है. Prime Minister कहते थे कि डोनाल्ड ट्रंप दोस्त हैं, उनके लिए प्रचार भी किया, लेकिन वह इस पर चुप हैं. Government इस विषय पर बिल्कुल चुप है. कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप Pakistan और हथियार तक देने की बात कर रहे हैं. ऐसे में Government के चुप रहने से नुकसान है.
–
डीसीएच/