New Delhi, 7 अगस्त . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता को Governmentी स्कूलों के बच्चों ने Thursday को राखी बांधी. Chief Minister ने सभी बच्चों से प्यार से राखी बंधवाई और इस मौके की तस्वीरें भी उन्होंने अपने social media एक्स हैंडल पर साझा कीं. तस्वीरों में Chief Minister बच्चों को दुलारती और राखी बंधवाती हुई नजर आ रही हैं.
Chief Minister ने अपनी पोस्ट में कहा, “आज सुबह Chief Minister जनसेवा सदन कुछ अलग ही रंग में था. Governmentी स्कूलों से नन्हें बच्चे जब रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखियां लेकर आए तो यह रस्म हमारे रिश्ते की नई परिभाषा थी. उनके छोटे-छोटे हाथों से बांधे गए धागे एक ऐसे कल का वादा थे, जहां हर बच्चा बिना डर, बिना भेद, अपने सपनों की उड़ान भर सके.”
उन्होंने कहा कि बच्चों की खिलखिलाती हंसी, मासूम आंखों की चमक…यही तो है हमारे हर निर्णय का मूल, हमारी हर नीति का आधार. आप सभी बच्चों को ढेर सारा प्यार और उस भरोसे को मेरा प्रणाम जिसे आपने आज मेरी कलाई पर बांध दिया.
इससे पहले, दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को राखी बांधी. सचदेवा ने राखी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक पवित्र त्योहार है, जो भाई-बहन के रिश्ते की गरिमा को बरकरार रखता है. राखी का त्योहार पूरे समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम करता है.
वहीं, भाजपा ने ऐलान किया था कि उसकी पार्टी की महिला मोर्चा दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में जाकर वहां रहने वाले लोगों से राखी का त्योहार मनाएगी. इस अभियान में पार्टी के कई शीर्ष नेता शामिल होंगे.
इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने बताया था कि उनकी पार्टी का लक्ष्य है कि रक्षाबंधन के मौके पर हम दिल्ली की सभी झुग्गी बस्तियों में जाकर उनके बीच में राखी का त्योहार मनाएं. इसके लिए हमने पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है. इसी अनुरूप हमारी पार्टी आगामी दिनों में काम करेगी. पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि हर क्षेत्र में रक्षाबंधन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाए.
–
एसएचके/केआर