यूपी एसटीएफ की कार्रवाई: धनबाद का कुख्यात गैंगस्टर आशीष रंजन प्रयागराज में ढेर, एक 47 समेत कई हथियार जब्त

धनबाद, 7 अगस्त . Jharkhand का धनबाद निवासी कुख्यात गैंगस्टर आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह यूपी के प्रयागराज में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया है. मुठभेड़ प्रयागराज के शंकरगढ़ इलाके में Wednesday देर रात हुई.

Police की गोली से घायल आशीष को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. Jharkhand Police के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी आशीष रंजन की मौत की पुष्टि की है. एसटीएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी.

इनपुट मिला था कि आशीष अपने एक सहयोगी के साथ प्रयागराज में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. यह भी बताया गया कि वह शिवराजपुर चौराहा, थाना शंकरगढ़ के रास्ते शहर में दाखिल होने वाला है.

इस सूचना के बाद एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर दी. जैसे ही आशीष वहां पहुंचा, Police ने उसे घेरने की कोशिश की, लेकिन उसने आत्मसमर्पण करने के बजाय एके-47 राइफल और 9 एमएम पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में एसटीएफ के तीन जवान बाल-बाल बचे.

Police ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आशीष बुरी तरह घायल हो गया. आशीष को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मौके से एक एके-47 राइफल, एक 9 एमएम पिस्टल, बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस और खाली खोखे के अलावा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

बरामद हथियारों की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है. आशीष रंजन धनबाद के जेसी मल्लिक रोड का निवासी था और Jharkhand सहित कई राज्यों में दर्ज संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था. धनबाद मंडल कारा में 3 दिसंबर 2023 को हुए चर्चित गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड में भी आशीष रंजन का नाम प्रमुख साजिशकर्ता के रूप में सामने आया था.

सीआईडी की जांच में खुलासा हुआ था कि आशीष के इशारे पर जेल के भीतर गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या सुंदर यादव उर्फ रितेश यादव ने की थी.

एसएनसी/केआर