क्‍या न्यायालय बांटेगा सच्‍चा भारतीय होने का प्रमाण पत्र : विजय वडेट्टीवार

Mumbai , 6 अगस्‍त . Supreme court की राहुल गांधी को फटकार पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि Supreme court की इस तरह की टिप्‍पणी से लोगों का विश्‍वास न्‍याय प्रणाली से डगमगा रहा है. उन्‍होंने सवाल किया कि क्‍या सच्‍चा भारतीय होने का प्रमाण पत्र न्‍यायालय बांटेगा?

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्‍तान की रट लगाने वाली सरकार चीन पर कोई बात नहीं करती. अरुणाचल प्रदेश के हर गांव में चीन की भाषा में हर जगह पार्टी का नाम लिखा है, यह क्‍यों दिखाई नहीं देता? हम सब यहां मराठी और हिंदी भाषा को लेकर लड़ रहे हैं. वहीं, हिंदुस्‍तान के हिस्‍से की एक भू-भाग में चीन की भाषा में नाम लिखा जा रहा है, इसके बावजूद सरकार कुछ नहीं बोल रही. इसी को लेकर राहुल गांधी ने बोला तो कहा गया कि भारतीय नागरिक ऐसी भाषा नहीं बोल सकते हैं.

उन्‍होंने सवाल किया कि राहुल गांधी ने क्‍या गलत किया? इस तरह की टिप्‍पणी से न्‍याय व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़ा होता है. क्या एक सच्‍चा भारतीय होने का प्रशास‍कीय प्रमाण पत्र न्‍यायालय बांटेगा?

उन्‍होंने कॉलेजियम में आरती साठे (भाजपा प्रवक्ता रह चुकी हैं) की सिफारिश को लेकर कहा कि कई जज सेवानिवृत्‍त होने के बाद संसद के आसपास बंगले बनाए हुए हैं. इनको बंगला कैसे मिल गया? ऐसे में न्‍याय व्‍यवस्‍था पर प्रश्‍नचिह्न नहीं लगेगा.

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ ठीक नहीं है. जिस तरह से हम पहाड़ों को ध्वस्त कर रहे हैं, सड़कों का विस्तार कर रहे हैं और प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं, उससे इस तरह का विनाश निश्चित रूप से आपदाओं को जन्म देगा. कहीं न कहीं, हमें रुकना होगा. यह एक कड़ी चेतावनी है. यह एक वैश्विक चेतावनी है. दुर्भाग्‍य से भारत में इसको लेकर कोई काम नहीं हो रहा है, यहां पर पर्यावरण को लेकर किसी को कोई चिंता नहीं है. चंद लोगों को फायदा दिलाने के लिए सरकार पूरे देश को बर्बाद करने का काम कर रही है.

एएसएच/डीकेपी