जॉर्ज सोरोस की कठपुतली बनकर काम कर रहे राहुल गांधी: तरुण चुघ

चंडीगढ़, 6 अगस्‍त . भारतीय सेना पर टिप्पणी को लेकर Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को Supreme court द्वारा फटकार लगाए जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर देश की संस्थाओं, संविधान और हमारे लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

तरुण चुघ ने से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी अमेरिका में बैठे अपने विदेशी आका जॉर्ज सोरोस को खुश करने के लिए उनकी ही बातें दोहरा रहे हैं. जो लोग India को कमजोर देखना चाहते हैं, राहुल गांधी उनके लिए कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं. Prime Minister Narendra Modi के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं, जिन्‍होंने India की चमक और दमक बढ़ाई है, जिन्होंने देश की अर्थव्‍यवस्‍था को नई गति दी है, उनके खिलाफ बोलना ‘चांद पर थूकने’ जैसा है. देश की संस्‍थाओं को बदनाम करना, सेना के शौर्य पर प्रश्‍न उठाना और बदनाम करना और पाकिस्‍तान की भाषा बोलना कांग्रेस पार्टी की आदत बन चुकी है.

उन्‍होंने Supreme court की फटकार के बाद राहुल गांधी के बचाव में प्रियंका गांधी के आने पर कहा कि तानाशाही गांधी-नेहरू पर‍िवार के डीएनए में कूट-कूटकर भरी है. उन्‍हें लगता है कि गांधी-नेहरू पर‍िवार देश के लोकतंत्र से बड़ा है. इस परिवार के युवराज-युवरानी न्‍यायालय से भी ऊपर हैं. प्रियंका वाड्रा गांधी से निवेदन करूंगा कि देश भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान से चलेगा, ना कि गांधी-नेहरू पर‍िवार की तानाशाही से.

चुघ ने कहा कि लैंड पूलिंग दिनदहाड़े डकैती से कम नहीं है, पंजाब के किसानों की जमीन की खुली लूट है. भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की Government इस कृत्य को अंजाम दे रही है, जबकि तिहाड़ जेल से लौटे केजरीवाल, सिसोदिया और जैन जैसे नेता मिलकर पंजाब को लूटने की योजना बना रहे हैं. भाजपा किसानों के साथ खड़ी है. किसानों की एक इंच जमीन जबरन कब्‍जा नहीं होने देंगे. पंजाब प्रदेश अध्‍यक्ष अश्विनी शर्मा के नेतृत्‍व में भाजपा किसानों के हित में बड़ा जनआंदोलन चलाएगी.

एएसएच/डीएससी