New Delhi, 6 अगस्त . Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी ने Tuesday को दिल्ली में केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान Chief Minister ने Odisha में इस्पात क्षेत्र (स्टील सेक्टर) के विकास को लेकर चर्चा की.
खासतौर पर राउरकेला स्टील प्लांट के विस्तार पर विशेष फोकस रहा. इसके साथ ही राज्य में उद्योगों के समग्र विकास और रोजगार सृजन से जुड़ी कई अहम बातों पर भी विचार-विमर्श हुआ.
Chief Minister ने Union Minister को Odisha Government की दीर्घकालिक विकास योजना का खाका ‘विजन Odisha 2036 और 2047’ दस्तावेज के रूप में सौंपा. इस दस्तावेज में आने वाले वर्षों में राज्य के सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक विकास की रणनीति को विस्तार से बताया गया है.
मोहन चरण माझी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दिल्ली में केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी से मुलाकात की. इस अवसर पर Odisha में स्टील सेक्टर के विकास, राउरकेला स्टील प्लांट के विस्तार, औद्योगिक वृद्धि और रोजगार सृजन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. साथ ही उन्हें ‘विजन Odisha 2036 और 2047’ दस्तावेज भेंट किया.”
बता दें कि राउरकेला स्टील प्लांट को Odisha के औद्योगिक ढांचे की रीढ़ माना जाता है. इसके विस्तार से राज्य में स्टील उत्पादन क्षमता बढ़ने, नए निवेश, रोजगार के अवसर और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को भी मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. Chief Minister की यह पहल Odisha को एक औद्योगिक शक्ति केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
‘विजन Odisha 2036 और 2047’ के तहत Odisha को उसके स्थापना के 100वें वर्ष (2036) और India की आजादी के 100 वर्ष (2047) तक एक विकसित, समावेशी और आत्मनिर्भर राज्य बनाना है. इस विजन में Odisha के शहरीकरण को वर्तमान 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 2036 तक 40 प्रतिशत और 2047 तक 60 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें औद्योगिक समूहों के आसपास के आठ शहरों जैसे अंगुल, बलांगीर, भद्रक, कलिंग नगर, क्योंझर, बारीपदा, रायगढ़ा और राउरकेला का रूपांतरण शामिल है.
–
वीकेयू/जीकेटी