New Delhi, 6 अगस्त . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा India पर टैरिफ लगाए जाने के फैसले पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम माधव ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने का फैसला दिखाता है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था इस समय असुरक्षा की भावना से जूझ रही है.
अमेरिकी President के फैसले पर राम माधव ने Wednesday को मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह एक तकनीकी मामला है, जिसे Government के संबंधित अधिकारी संभाल रहे हैं. ट्रंप का टैरिफ बढ़ाने का फैसला यह दर्शाता है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में वर्तमान में असुरक्षा की भावना है. ट्रंप जो फैसला ले रहे हैं, उसके कारण दुनिया में इसका असर पड़ना स्वाभाविक है. ट्रंप के फैसलों को परिपक्वता के साथ संभालना पड़ेगा और यही बात हमारी अर्थव्यवस्था के हित में है. मुझे लगता है कि Government इस फैसले को लेकर सही कदम उठाएगी.”
राम माधव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बात करते हुए कहा, “Government और हमारी सेना इसके बारे में अच्छी तरह से जानती है. जिस तरह से युद्ध को लड़ना होता है, उससे अधिक महत्वपूर्ण यह होता है कि उसे सही समय पर रोका जाए. Pakistan ने जैसे ही हमारे सामने घुटने टेके और उसके तुरंत बाद हमारी सेना ने सही समय पर निर्णय लिया. मुझे लगता है कि इस पर विवाद करने का कोई कारण नहीं बनता है. दुनिया में जागरुकता नहीं होने के कारण आज के समय में बड़े-बड़े देश युद्ध को कैसे रोका जाए, इसे समझ नहीं पा रहे हैं. रूस-यूक्रेन और गाजा की हालत इसका प्रमाण है. मेरा मानना है कि सेना और Government ने सही निर्णय लिया है.”
भारतीय सेना पर टिप्पणी को लेकर Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को Supreme court ने फटकार लगाई. कोर्ट की टिप्पणी पर राम माधव ने कहा, “पूरा देश वर्षों से राहुल गांधी के गैर-जिम्मेदाराना और विशुद्ध रूप से Political बयानों को देख रहा है. मुझे इस पर टिप्पणी करने की आवश्यकता महसूस नहीं होती, क्योंकि जो कड़ी प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता थी, वह Supreme court से आ चुकी है. अब उनको इस बात को समझना चाहिए. देश की सुरक्षा और सम्मान पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.”
–
एफएम/