गोपालगंज, 6 अगस्त . बिहार में विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर Government को लगातार घेर रही है. इस बीच, लुटेरों ने Wednesday को Police की सक्रियता को चुनौती देते हुए गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया और नकद तथा 10 से 12 लाख रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गए.
इस क्रम में लुटेरों ने गोलीबारी भी की. Police के मुताबिक, मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार स्थित राजू सोनी के आभूषण की दुकान में बाइक पर सवार होकर आठ से 10 की संख्या में अपराधी पहुंचे. बताया गया कि दुकान में पहुंचते ही अपराधी लॉकर की चाबी मांगने लगे.
विरोध करने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और दुकान से 20 से 30 हजार रुपये नकद, साथ ही सोना-चांदी लूटकर फरार हो गए. अनुमान के मुताबिक, करीब 10 से 12 लाख रुपये के आभूषण की लूट की गई है. घटना की सूचना मिलते ही मांझा थाना Police के साथ-साथ सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार, गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित और सिवान के एसपी मनोज तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच कर रही Police टीम को आवश्यक निर्देश दिए.
इस बीच, घटना के cctv फुटेज भी सामने आया है, जिनमें अपराधियों की हरकतें कैद हो गई हैं. गोपालगंज के Police अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि इस मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार ने कहा कि घटना को लेकर दोनों जिलों की Police मिलकर काम कर रही है और अगले 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान cctv फुटेज से की जा रही है. इधर, घटना के बाद स्थानीय व्यवसायी आक्रोशित हैं और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
–
एमएनपी/डीएससी