Mumbai , 6 अगस्त . सुपरहिट फिल्म ‘खलनायक’ को रिलीज हुए 32 साल हो गए हैं. इस फिल्म को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं और social media पर इसके सीक्वल बनाने की मांग करते रहते हैं.
डायरेक्टर सुभाष घई ने social media पर अपनी और संजय दत्त की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आज बल्लू बलराम एक ऐसी फिल्म के 32 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, जिसमें हर किरदार ने जबरदस्त अभिनय किया है. मानो कल की ही बात हो. अब मैं हर जगह इसकी भारी मांग देख रहा हूं कि खलनायक अपने सीक्वल में बल्लू बलराम, गंगा और राम के साथ युवा कलाकारों के साथ फिर से पर्दे पर आएं और सिनेमा में एक नया जादू बिखेरें, जो पहले कभी नहीं देखा गया. इस जबरदस्त फिल्म के लिए खलनायक की पूरी टीम को हार्दिक बधाई. आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं.”
इस तस्वीर में सुभाष घई और संजय एक-दूसरे को देख रहे हैं. वहीं, जैकी श्रॉफ ने भी एक फोटो social media पर शेयर की और इसके कैप्शन में लिखा, ‘खलनायक के 32 साल.’
‘खलनायक’ को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था. इसमें जैकी श्रॉफ इंस्पेक्टर राम कुमार सिंह के रोल में थे. वहीं, संजय दत्त ने एक भगोड़े बलराम उर्फ बल्लू का रोल प्ले किया था. मूवी में माधुरी दीक्षित गंगोत्री देवी के रोल में थीं. फिल्म में राखी गुलजार, अनुपम खेर और अली असगर भी थे.
फिल्म में राम बल्लू को पकड़ता है, लेकिन वो उसकी गिरफ्त से फरार हो जाता है. इंस्पेक्टर राम की लवर गंगा उसे पकड़ने का फैसला करती है, ताकि वो राम पर लगे कलंक को मिटा सके. मगर, बल्लू गंगा को चाहने लगता है और कहानी में नया ट्विस्ट आता है.
1993 में रिलीज हुई यह फिल्म एक बहुत बड़ी हिट थी. इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसका गाना ‘नायक नहीं, खलनायक हूं मैं’ आज भी बहुत पॉपुलर है.
–आईएएनस
जेपी/एबीएम