विदिशा, 6 अगस्त . Madhya Pradesh के विदिशा में 10 अगस्त को ‘ब्रह्मा’ ग्रीनफील्ड रोलिंग स्टॉक निर्माण संयंत्र का शिलान्यास होने जा रहा है. इसकी जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी.
दरअसल, Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा कर विदिशा संसदीय क्षेत्र में बीईएमएल के अत्याधुनिक ‘ब्रह्मा’ ग्रीनफील्ड रोलिंग स्टॉक निर्माण संयंत्र की स्थापना की घोषणा की. यह संयंत्र भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के उमरिया में बनाया जाएगा, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘विकसित विदिशा’ के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
उन्होंने बताया कि 1,800 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह संयंत्र वंदे India रेल और मेट्रो कोच के साथ-साथ रक्षा उत्पादों के डिजाइन, निर्माण, असेंबली और परीक्षण के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यह परियोजना देश की रेल और रक्षा क्षमताओं को मजबूत करेगी, साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी. यह संयंत्र स्थानीय सूक्ष्म और लघु उद्यमों को प्रोत्साहन देकर क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति देगा.
उन्होंने अपने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो जारी कर यह जानकारी दी कि इस संयंत्र का शिलान्यास 10 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे. यह अवसर क्षेत्रीय विकास और राष्ट्र निर्माण का उत्सव रहेगा.
उन्होंने कहा कि यह परियोजना विदिशा को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और क्षेत्र के लोग इसके लाभ से गौरवान्वित होंगे.
उन्होंने जोर देकर कहा कि Prime Minister Narendra Modi के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए यह संयंत्र एक मील का पत्थर साबित होगा. यह परियोजना न केवल विदिशा, बल्कि पूरे Madhya Pradesh के लिए गर्व का विषय है. इस संयंत्र से क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे स्थानीय समुदाय को सीधा लाभ मिलेगा.
–
एसएचके/एबीएम