New Delhi, 6 अगस्त . उत्तरकाशी धराली आपदा को लेकर Wednesday को Prime Minister Narendra Modi ने उत्तराखंड के सांसदों से मुलाकात की. इस दौरान पौड़ी गढ़वाल से BJP MP अनिल बलूनी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल सांसद अजय भट्ट और टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह भी मौजूद रहीं. इस मुलाकात की तस्वीरें अनिल बलूनी ने social media प्लेटफॉर्म पर भी शेयर की.
इस मुलाकात के बाद अनिल बलूनी ने बताया कि Prime Minister मोदी उत्तरकाशी में आई आपदा से मर्माहत, शोकाकुल और व्यथित हैं. वे स्वयं राहत एवं बचाव कार्य की लगातार समीक्षा कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य Government की तमाम एजेंसियां राहत, बचाव एवं पुनर्वास के कार्य में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई हैं. केंद्र Government उत्तराखंड को इस आपदा से लड़ने और बाहर निकालने में हर तरह से मदद दे रही है.
BJP MP अनिल बलूनी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के संबंध में आज अपने साथी सांसदों महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं अजय भट्ट के साथ Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात की. Prime Minister उत्तरकाशी में आई इस भीषण विपदा से मर्माहत, शोकाकुल और व्यथित हैं. वे स्वयं राहत एवं बचाव कार्य की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र Government एवं राज्य Government की तमाम एजेंसियां राहत, बचाव एवं पुनर्वास के कार्य में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र Government धराली सहित सभी आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है. साथ ही, केंद्र Government उत्तराखंड को इस आपदा से लड़ने और बाहर निकालने में हर तरह से मदद दे रही है.”
उन्होंने आगे कहा, ”Prime Minister ने सभी सांसदों से कहा कि वे अपने Lok Sabha क्षेत्र के अतिवृष्टि और भूस्खलन के इलाकों में रह रहे लोगों से संपर्क में रहें एवं उन्हें हरसंभव हर सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहें.”
–
एसके/एबीएम