प्रकृति का रौद्र रूप भाजपा सरकार की नाकामी को उजागर करता है : सुरेंद्र राजपूत

Lucknow, 6 अगस्त . कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने उत्तराखंड आपदा और उत्तर प्रदेश में आई बाढ़ को लेकर भाजपा Government पर तीखा हमला बोला. उन्होंने उत्तराखंड में बाढ़ को अप्राकृतिक दोहन और अवैध खनन का परिणाम बताया और कहा कि इसके जिम्मेदार नदी-नालों के किनारे अनियोजित निर्माण और व्यापारियों द्वारा अवैध खनन है. सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि प्रकृति का रौद्र रूप भाजपा Government की नाकामी को उजागर करता है.

से बातचीत में कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने उत्तर प्रदेश में बाढ़ पर यूपी Government और भाजपा की आलोचना करते हुए दावा किया कि Government के 20 हजार करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद बाढ़ नियंत्रण में विफलता सामने आई है.

उन्होंने यूपी के मंत्री संजय निषाद के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जनता इसका जवाब देगी.

उत्तराखंड की घटना को दुखद बताते हुए राजपूत ने कहा कि प्रकृति पर किसी का नियंत्रण नहीं, लेकिन Government की गलत नीतियों और अवैध गतिविधियों ने स्थिति को गंभीर किया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को Supreme court से फटकार लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि Supreme court ने टिप्पणी नहीं की थी, बल्कि एक जज ने टिप्पणी की थी. देशभक्ति का प्रमाण पत्र न तो कोई जज मांगेगा और न ही तय करेगा. उन्होंने जज दीपांकर दत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनसे पूछा जाना चाहिए कि 2014 में India का क्षेत्रफल कितना था और आज कितना है.

उन्होंने पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को रिटायरमेंट के बाद राज्यसभा सदस्य बनाए जाने और Maharashtra की भाजपा प्रवक्ता को हाईकोर्ट जज बनाने की बात का हवाला देते हुए न्याय व्यवस्था में नियुक्तियों पर सवाल उठाए. राजपूत ने स्पष्ट किया कि वे Supreme court जैसी संस्था का सम्मान करते हैं, लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणियां जजों पर की जा सकती हैं, न कि पूरी संस्था पर.

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस संविधान को मानने वाली पार्टी है और जो लोग संविधान की अवहेलना करते हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

Gujarat में यूसीसी पर समिति की रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने उत्तराखंड और Himachal Pradesh में कुछ विशिष्ट मामलों का हवाला देते हुए भाजपा Government पर निशाना साधा. उन्होंने उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के बावजूद एक विधायक द्वारा कथित तौर पर दो शादियां करने और Himachal Pradesh में जोड़ीदारा परंपरा के तहत दो भाइयों द्वारा एक महिला से विवाह करने का उल्लेख किया. उन्होंने एक समावेशी यूसीसी मसौदे की मांग की, जो सभी धर्मों, जातियों, और उनकी विचारधाराओं व संस्कारों को ध्यान में रखे, और इसे संसद में चर्चा के बाद लागू करने की बात कही.

अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर उन्होंने कहा कि India के Prime Minister को कोई धमकाने की हिम्मत नहीं कर सकता और Government को ट्रंप के बयानों का स्पष्ट जवाब देना चाहिए.

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर पथराव को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि वह कह रहे हैं बांग्लादेशी थे. इस पर तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिए. सीमा से अगर घुसपैठ हो रही है तो इसके लिए तो केंद्र Government जिम्मेदार है.

कांग्रेस नेता ने उत्तर प्रदेश में Samajwadi Party (सपा) द्वारा शुरू किए गए ‘पीडीए पाठशाला’ अभियान का समर्थन करते हुए योगी Government पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा देना एक स्वागत योग्य कदम है और किसी को भी शिक्षा देने से रोका नहीं जा सकता.

डीकेएम/एसके