रश्मिका मंदाना के लिए बेहद खास है ‘महारानी येसुबाई’ और ‘श्रीवल्ली’, बोलीं- ये दोनों किरदार मेरी प्रेरणा

Mumbai , 6 अगस्त . अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने बताया कि उनके करियर में निभाए दो किरदार बेहद मायने रखते हैं. रश्मिका ने बताया कि ‘पुष्पा’ में ‘श्रीवल्ली’ और ‘छावा’ में ‘महारानी येसुबाई’ के किरदार ने उन्हें और साहसी बनाया. इन किरदारों ने उन्हें न केवल एक अभिनेत्री के रूप में बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी काफी प्रभावित किया.

रश्मिका का मानना है कि इन किरदारों ने न केवल उनकी अभिनय क्षमता को निखारा बल्कि उन्हें एक कलाकार के तौर पर काफी कुछ सिखाया. समाचार एजेंसी से बातचीत में रश्मिका ने बताया, ” ‘पुष्पा’ और ‘छावा’ ने मुझे बहुत प्रेरित किया.”

उन्होंने बताया कि ‘श्रीवल्ली’ और ‘महारानी येसुबाई’ के किरदारों ने उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. रश्मिका ने कहा, “इन किरदारों को निभाने से मैं एक अभिनेत्री के रूप में और मजबूत बनी. श्रीवल्ली और येसुबाई दोनों मजबूत और बेबाक हैं. इन किरदारों ने मुझे ईमानदारी से काम करना, खुद पर भरोसा करना और हर सीन में सच्ची भावनाएं लाना सिखाया.”

‘पुष्पा’ एक तेलुगू फिल्म है, जिसे सुकुमार ने बनाया है. इसमें रश्मिका मंदाना के साथ अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं. पहली फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ साल 2021 में रिलीज हुई, जिसमें अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा राज’ का किरदार निभाया. लाल चंदन की तस्करी पर बनी फिल्म में अल्लू का अलग अंदाज देखने को मिला. यह फिल्म 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी थी.

दूसरी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2024 में रिलीज हुई, जिसने पहले दिन की कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े और भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी. यह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म, भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्म बन गई.

वहीं, ‘छावा’ एक पीरियड-एक्शन फिल्म है, जो मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. इसमें रश्मिका मंदाना के साथ विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं. शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है.

एमटी/एएस