उत्तरकाशी आपदा: पीएम मोदी ने सीएम धामी से ली स्थिति की जानकारी, हर संभव मदद का भरोसा

New Delhi/देहरादून, 6 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी से उत्तरकाशी के मौजूदा हालातों की जानकारी ली है. उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में Tuesday को प्राकृतिक आपदा से भारी तबाही हुई. इस गंभीर स्थिति में Prime Minister मोदी ने उत्तराखंड Government को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

Prime Minister Narendra Modi ने Wednesday सुबह उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की. इस दौरान Chief Minister धामी ने Prime Minister को लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण आ रहीं कठिनाइयों से अवगत कराया. Chief Minister ने उन्हें बताया कि राज्य Government राहत और बचाव कार्यों में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई है. सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं, ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके.

इसके बाद, उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “पीएम Narendra Modi ने सुबह फोन पर धराली में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान उन्हें रातभर चले बचाव कार्यों, घटनास्थल से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रेस्क्यू करने, जरूरी सेवाओं और संसाधनों की उपलब्धता के बारे में अवगत कराया.”

Chief Minister ने यह भी बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम से वह लगातार संपर्क में हैं. घटनास्थल के निरीक्षण के लिए वह स्वयं भी धराली के लिए निकल रहे हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हर संभव सहायता के लिए Prime Minister मोदी का आभार व्यक्त किया.

बता दें, उत्तरकाशी में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच Tuesday को बादल फटने की घटना हुई. पहाड़ी मलबा और पानी तेजी से धराली क्षेत्र में घुसा, जिससे कई घर तबाह हो गए. घटना में कम से कम चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कई लोग लापता हैं. फिलहाल, आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में 300 से अधिक कर्मचारी राहत और बचाव कार्य में लगे हैं. एनडीआरएफ और भारतीय सेना के जवान भी रेस्क्यू में जुटे हैं.

डीसीएच/