Patna, 6 अगस्त . Patna Police ने एक कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. फुलवारी शरीफ इलाके में Wednesday सुबह यह मुठभेड़ हुई. फिलहाल, घायल अपराधी रोशन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, Patna Police ने Monday रात को बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी रोशन को गिरफ्तार किया. हालांकि, Wednesday को Police जांच के दौरान अपराधी ने भागने की कोशिश की. इसी दौरान यह मुठभेड़ हुई.
Police ने जहानाबाद से अपराधी रोशन को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उसने कई बड़ी घटनाओं में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया. उसकी निशानदेही पर फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में पिछले दिन भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोलियां बरामद की गईं. Police की कड़ी पूछताछ में अपराधी रोशन ने एक मिनी गन फैक्ट्री का भी खुलासा किया था. इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए Police ने हथियार बनाने वाले औजार और अन्य सामान जब्त किया.
इसी क्रम में, अपराधी रोशन शर्मा ने Police को अपने एक साथी की जानकारी दी थी. Wednesday सुबह जब Police उस दूसरे अपराधी की तलाश में निकली, उसी बीच रोशन ने भागने की कोशिश की. Patna के एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि अपराधी रोशन ने एक सिपाही से हथियार छीनने की कोशिश करने लगा. इस भागने की कोशिश के दौरान Police की गोली लगने से वह घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से Patna मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि यह अपराधी 2004 के बाद से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं में संलिप्त था, जिनमें हत्या जैसे संगीन मामले भी शामिल हैं. बिहार के अलावा Jharkhand और पश्चिम बंगाल में भी यह वांछित था. Police अधिकारियों ने दावा किया है कि यह अपराधी बस स्टैंड पर फायरिंग और कृपाशंकर हत्या कांड में भी संलिप्त था. फिलहाल, Police आगे की कार्रवाई में जुटी है.
–
डीसीएच/