Bengaluru, 5 अगस्त . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘चीन के India की जमीन पर कब्जा’ वाले बयान पर Supreme court की कड़ी टिप्पणी को लेकर राजनीति तेज हो गई है. प्रियंका गांधी ने राहुल के बचाव में कहा कि Supreme court को यह अधिकार नहीं कि वह बताए कि कौन देशभक्त है और कौन नहीं.
इसका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एमएलसी सी.टी. रवि ने जवाब दिया है. उन्होंने सवाल किया कि क्या केवल राहुल बाबा के परिवार के पास ही सारे अधिकार हैं?
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगर Supreme court के पास कोई अधिकार नहीं है, तो क्या केवल राहुल बाबा के परिवार के पास ही सारे अधिकार हैं? हम उन लोगों के बारे में क्या कह सकते हैं जो सशस्त्र बलों का अपमान करते हैं, वो भी तब जब Supreme court सच कहता है?
इसके साथ ही एमएलसी रवि ने कहा, “Prime Minister जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में ही चीन ने India की जमीन को हड़प लिया था, लेकिन पीएम मोदी के समय में ऐसा नहीं हुआ. मोदी के कार्यकाल में किसी भी राष्ट्र में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह India की जमीन को हड़प ले.”
उन्होंने कर्नाटक में चल रही ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर कहा, “हम सभी कर्मचारियों के साथ हैं. उनकी मांगें सही हैं और इसको पूरा करना Government की जिम्मेदारी है. प्रदेश में कांग्रेस Government होने की वजह से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परिवहन कर्मचारियों की यूनियनों ने कई मांगों को लेकर हड़ताल का ऐलान किया है, जिसमें मुख्य रूप से 38 महीनों का बकाया वेतन और जनवरी 2024 से वेतन संशोधन की मांग शामिल है.”
कांग्रेस के ईवीएम विरोध की वजह भी बताई. उनके मुताबिक जब चुनाव बैलेट प्रक्रिया से होते थे तब कांग्रेस वोट चोरी करती थी, इसीलिए अब वो ईवीएम का विरोध करते हैं. बैलेट में वोट चोरी का पूरा मौका होता है. कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही बैलेट प्रक्रिया का समर्थन करती रही है. 1975 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राहुल बाबा की दादी के खिलाफ जजमेंट दिया था. वोट चोरी करने का ट्रैक रिकॉर्ड कांग्रेस के पास रहा है.
–
एएसएच/केआर