Ahmedabad, 5 अगस्त . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर पर India ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इसको लेकर भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कहा कि भारतीय लोगों के हितों की रक्षा करना Government की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने से बातचीत में कहा कि टैरिफ धमकी पर India Government का बयान भी यही दर्शाता है कि हम हर जरूरी कदम उठाने को तैयार हैं, लेकिन हम दबाव में आकर कोई कदम नहीं उठाएंगे. भारतीय जनता के हितों पर जहां हमला होगा, वहां Government कभी समझौता नहीं करेगी. ये बयान किसी Government के खिलाफ नहीं, India की सार्वभौमिकता की रक्षा का बयान है. India Government इसमें हमेशा आगे रहेगी. Government ने विनम्रता से कहा कि हम किसी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे.
रोहन गुप्ता ने अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन की 5वीं वर्षगांठ पर कहा कि यह प्रत्येक भारतीय के लिए बहुत गर्व का क्षण है. यह सनातन धर्म और पूरे देश का प्रतीक है, क्योंकि India लंबे समय से सनातन धर्म का प्रतीक रहा है. यह सभी के लिए गर्व की बात है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष ने भी Supreme court के फैसले का स्वागत किया था. राम मंदिर बनने के बाद विपक्ष के नेताओं को एक नेता के नाते नहीं, श्रद्धालु के नाते दर्शन करना चाहिए था. उनका दर्शन न करना, मुझे लगता है कहीं ना कहीं उनकी तुष्टिकरण की नीति है, उसके लिए ये काम हो सकता है.
उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाए जाने की छठी वर्षगांठ पर कहा कि जब यह हटाया जा रहा था, तब इसे देश के लोकतंत्र पर हमला कहा जा रहा था. लोग तरह-तरह की बातें कह रहे थे. कश्मीर के लोग जिस तरह से देश से जुड़े हैं, वो इसका सबसे बड़ा सबूत है. पहले जब भी कोई हमला होता था, तब कश्मीर में आतंकवादी के समर्थन में जुलूस निकालते थे, जनाजों के पीछे हजारों की भीड़ होती थी. अब परिस्थिति बदल चुकी है. कश्मीर विकास की तरफ अग्रसर है, जनता जान चुकी है कि उनके हित में क्या है. 370 हटाने से कश्मीर के लोगों को रोजगार मिल रहे हैं. प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है. Government की प्राथमिकता में कश्मीर का विकास है.
–
एएसएच/एबीएम