पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में ली अंतिम सांस

New Delhi, 5 अगस्त . India के राजनेता और पूर्व Governor चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक का Tuesday को निधन हो गया है. वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.

सत्यपाल मलिक के निधन की जानकारी social media प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके ही आधिकारिक अकाउंट से साझा की गई. एक्स पोस्ट में लिखा गया, “पूर्व गवर्नर चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक नहीं रहे.”

जानकारी के अनुसार, सत्यपाल मलिक पिछले कई महीनों से विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. आरएलएम अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद Tuesday को उनका निधन हो गया.

चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक मेघालय, गोवा, बिहार और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में Governor के पद पर रह चुके थे. मलिक ने जम्मू-कश्मीर के अंतिम पूर्णकालिक Governor के रूप में काम किया. वे अपने स्पष्टवादी और बेबाक बयानों के लिए भी खासे चर्चित रहे.

सत्यपाल मलिक के निधन की खबर फैलते ही Political और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई. कई प्रमुख नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने social media पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया.

Haryana के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सत्यपाल मलिक के निधन पर दुख जताते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “पूर्व Governor एवं वरिष्ठ जननेता सत्यपाल मलिक के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. वे हमेशा जनहित की बात निर्भीकता से रखते रहे. जननायक जनता पार्टी उनकी बेबाक राजनीति, किसान हितैषी सोच और सार्वजनिक जीवन में सादगी को सादर नमन करती है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.”

पीएसके/एएस