New Delhi, 5 अगस्त . फिलीपींस के President फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर का Tuesday को President भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह राजकीय यात्रा India और फिलीपींस के बीच बढ़ती साझेदारी की पुष्टि करती है.
Prime Minister Narendra Modi के निमंत्रण पर फिलीपींस के President Monday को India की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर New Delhi पहुंचे हैं.
पत्रकारों से बात करते हुए, मार्कोस ने कहा, “यह यात्रा उस गठबंधन और साझेदारी की दोबारा पुष्टि है जिसे हम मजबूत कर रहे हैं. पहले हमें एशिया-प्रशांत क्षेत्र कहा जाता था, अब हमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र कहा जाता है, जो राजनीति, व्यापार और अर्थव्यवस्था की वैश्विक प्रकृति के कारण उस समझ का सही विकास है.”
उन्होंने आगे कहा, “हम यहां (India और फिलीपींस) जो पहले से मौजूद है, उसे और बेहतर बनाने के लिए और निश्चित रूप से उन अनेक अवसरों का लाभ उठाने के लिए आए हैं, जो पिछले कुछ वर्षों में नई तकनीकों और वैश्विक अर्थव्यवस्था तथा हमारे आसपास की भू-राजनीति में बदलती स्थिति के कारण उत्पन्न हुए हैं.”
इसके बाद, फिलीपींस के President राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे.
Monday को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री (एमओएस) पबित्रा मार्गेरिटा ने एयरपोर्ट पर फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर का स्वागत किया. विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि उनकी यात्रा India और फिलीपींस के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “फिलीपींस के President आर. मार्कोस का India की पहली राजकीय यात्रा पर गार्ड ऑफ ऑनर और औपचारिक स्वागत किया गया. President द्रौपदी मुर्मू और Prime Minister Narendra Modi ने President भवन के प्रांगण में गर्मजोशी से स्वागत किया.”
विदेश मंत्री (ईएएम) एस. जयशंकर ने Monday को New Delhi में फिलीपींस के President फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर से भी मुलाकात की. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि Tuesday को Prime Minister Narendra Modi के साथ उनकी बातचीत दोनों देशों के संबंधों को और गहरा करेगी.
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “फिलीपींस के President फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर से उनकी राजकीय यात्रा की शुरुआत में दिल्ली में मुलाकात करके प्रसन्नता हुई. मुझे विश्वास है कि Tuesday को Prime Minister Narendra Modi के साथ उनकी बातचीत हमारी द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करेगी.”
फिलीपींस के President के साथ प्रथम महिला मैडम लुईस अरनेटा मार्कोस भी हैं.
फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर Tuesday को Prime Minister मोदी, President द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. Wednesday को राजधानी में उनके अन्य कार्यक्रम होंगे और Thursday को वे फिलीपींस लौटने से पहले Bengaluru जाएंगे.
–
एससीएच/एएस