एनडीए बैठक में ‘हर हर महादेव’ के नारों के बीच पीएम मोदी का भव्य स्वागत, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सम्मानित

New Delhi, 5 अगस्त . राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक में Prime Minister Narendra Modi का ‘हर हर महादेव’ के नारों के बीच तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत और अभिनंदन किया गया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ की सफलता के बाद Prime Minister मोदी का माला पहनाकर यह भव्य स्वागत हुआ.

Prime Minister Narendra Modi Tuesday को एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे. संसद परिसर में हो रही यह बैठक मॉनसून सत्र के दौरान एनडीए की पहली बड़ी बैठक है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों के सभी सांसद शामिल हैं.

Union Minister किरेन रिजिजू ने बैठक में नए मनोनीत सदस्यों का परिचय कराया गया, जिसमें उज्ज्वल निकम, सी. सदानंदन मास्टर और हर्षवर्धन श्रृंगला भी शामिल हैं. बैठक की शुरुआत में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय सेना के शौर्य को सराहा गया.

किरण रिजिजू ने कहा कि Lok Sabha में Prime Minister मोदी ने विपक्ष के नैरेटिव को ध्वस्त किया है. उन्होंने कहा, “Prime Minister ने 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी से कहा था कि सभी आतंकियों को कड़ी सजा दी जाएगी. सभी ने देखा कि हमने किसी मानव को नुकसान पहुंचाए बैगर आतंकियों को मारा. Pakistan और पीओके में हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया.”

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले India के कई शहरों में बम ब्लास्ट होते थे, लेकिन अब यह बदला है. अगर India पर आतंकी हमला होगा तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. India किसी भी परमाणु शक्ति से ब्लैकमेल नहीं होगा.

एनडीए संसदीय दल की यह बैठक एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हो रही है, क्योंकि 7 अगस्त से उपPresident चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू होगी. निर्वाचन मंडल में एनडीए के स्पष्ट बहुमत के साथ उपPresident पद के उम्मीदवार का चयन एक औपचारिकता मात्र माना जा रहा है. हालांकि, गठबंधन की ओर से नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त तक अपने उम्मीदवार की घोषणा करने की उम्मीद है.

डीसीएच/