राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से फटकार को उदित राज ने बताया गलत

New Delhi, 4 अगस्‍त . भारतीय सेना पर टिप्पणी को लेकर Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को Supreme court द्वारा फटकार लगाए जाने पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि राहुल गांधी को कोई सबक सीखने की जरूरत नहीं है, Supreme court ने जो कहा वह गलत है.

कांग्रेस नेता उदित राज ने से बातचीत में कहा कि Supreme court का काम संसद और जनप्रतिनिधियों द्वारा बनाए गए कानून का व्‍याख्‍यान करना और लागू करना है. Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष से कहें कि आपने ऐसा बयान क्‍यों दिया? यह Supreme court के अधिकार क्षेत्र से बाहर है. Supreme court ने गलत टिप्‍पणी की है. राहुल गांधी को क्‍या बोलना है इसके लिए Supreme court से आदेश लेने की जरूरत नहीं है. यह संसद डिबेट और Political दलों का मुद्दा है.

किरेन रिजिजू ने चीन वाले मामले पर राहुल गांधी पर आरोप लगाया है. इसको लेकर उदित राज ने कहा कि India की जमीन पर चीन कब्‍जा कर रहा है, तो क्‍या वह कहेंगे कि ऐसा नहीं हुआ है. किरेन रिजिजू पीएम मोदी के वक्‍तव्‍य से बाहर नहीं जा सकते. यह महज इत्‍तेफाक है कि Supreme court ने प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष रूप से सपोर्ट कर दिया.

Supreme court ने Monday को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से ‘चीन के India की जमीन को कब्जे में’ करने वाली टिप्पणी को लेकर सवाल पूछा है. राहुल गांधी ने ‘India जोड़ो यात्रा’ के दौरान ये टिप्पणी की थी. अपने बयान में राहुल ने 9 दिसंबर 2022 को तवांग सेक्टर में India और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प का भी जिक्र किया था.

एएसएच/डीएससी