राहुल गांधी भाजपा की जगह भारत का कर रहे विरोध : ऋतुराज सिन्हा

गुवाहाटी, 4 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. ऋतुराज सिन्हा ने राहुल गांधी के हालिया बयानों को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सबसे बड़ी समस्या यह है कि वे यह समझ नहीं पाते कि वे भाजपा का विरोध कर रहे हैं या भारत का.

ऋतुराज सिन्हा ने राहुल के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को “डेड इकॉनमी” कहा था. ऋतुराज सिन्हा ने इसे “बेशर्मी” करार देते हुए कहा कि ऐसे बयान देश की प्रगति और छवि को नुकसान पहुंचाते हैं. राहुल गांधी को अपनी टिप्पणियों में जिम्मेदारी बरतनी चाहिए.

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी के पास तीन टारगेट हैं. पहला झूठ बोलना, दूसरा झूठे आरोप लगाना और तीसरा जनता में भय का माहौल पैदा करना. राहुल गांधी की ये रणनीतियां जनता को गुमराह करने और राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश हैं.”

इसके अलावा, ऋतुराज सिन्हा ने असम प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित ‘घर-घर तिरंगा’ कार्यशाला में हिस्सा लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा देश के हर कोने में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिले.

ऋतुराज सिन्हा ने कहा, “यह अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारी निष्ठा और एकता का प्रतीक है.”

उन्होंने कहा, “भारत भारतीयों का देश है. असम में किसी भी अतिक्रमणकारी या अवैध अप्रवासी का प्रवेश स्वीकार्य नहीं है. उन्हें वापस भेजा जाना चाहिए.”

उन्होंने केंद्र और State government की नीतियों का समर्थन करते हुए कहा कि असम की सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को संरक्षित करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है.

एकेएस/एबीएम