चीन में थिएटर प्रदर्शन के बॉक्स ऑफिस की कमाई अधिक

बीजिंग, 4 अगस्त . चीनी प्रदर्शन कला संघ ने Monday को वर्ष 2025 की पहली छमाही में लोकप्रिय थिएटर परियोजनाओं और उपभोक्ता रुझानों की जानकारी जारी की.

टिकट संग्रहण प्लेटफॉर्म की निगरानी के अनुसार, इस साल की पहली छमाही में पेशेवर थिएटरों, छोटे थिएटरों और अन्य स्थानों में 1 लाख 60 हजार 500 नाट्य प्रदर्शन किए गए, जिनकी बॉक्स ऑफिस की कमाई 5 अरब 40 करोड़ 20 लाख युआन रही. दर्शकों ने 2 करोड़ 5 लाख 50 हजार 100 बार थिएटरों में कार्यक्रम देखे.

बताया जाता है कि सभी कार्यक्रमों में नाटक अपना प्रमुख स्थान बनाए हुए है. प्रदर्शनों की संख्या पिछले साल की इसी अवधि से 16 प्रतिशत अधिक है और बॉक्स ऑफिस की कमाई में 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई. वहीं, पेशेवर थिएटरों में प्रदर्शित टॉक शो की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई. इससे टॉक शो के बॉक्स ऑफिस की कमाई में बड़ा इजाफा हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 134.9 प्रतिशत ज्यादा है.

थिएटर प्रदर्शनों की गुणवत्ता पर दर्शकों की मांग बढ़ रही है. इसकी वजह से सभी प्रदर्शनों के विषय बेहतर बने रहे. थिएटर परियोजनाओं को बढ़ावा देने में सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार और ऑनलाइन इंटरएक्टिव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/