टीएमसी में बड़ा बदलाव, मुख्यमंत्री ममता ने अभिषेक बनर्जी को बनाया लोकसभा में पार्टी का नेता

कोलकाता, 4 अगस्त . पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में बड़ा बदलाव देखने को मिला. सीएम ममता बनर्जी ने पार्टी के महासचिव और अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को Lok Sabha में पार्टी का नेता बना दिया. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी.

Chief Minister ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैंने आज तृणमूल कांग्रेस के सभी Lok Sabha और राज्यसभा सांसदों की एक वर्चुअल बैठक बुलाई. चूंकि हमारे Lok Sabha नेता सुदीप बंद्योपाध्याय अस्वस्थ हैं और उनका इलाज चल रहा है, इसलिए सांसदों ने सर्वसम्मति से अभिषेक बनर्जी को Lok Sabha में पार्टी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है, जब तक कि सुदीप दा स्वस्थ नहीं हो जाते.

उन्होंने आगे कहा कि हम सुदीप दा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और संसदीय कार्यवाही के उनके अनुभव और गहन ज्ञान से समृद्ध उनके निरंतर मार्गदर्शन की आशा करते हैं.

पश्चिम बंगाल में अगले साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले पार्टी में अभिषेक बनर्जी को मिली बड़ी जिम्मेदारी काफी अहम मानी जा रही है.

वहीं, तृणमूल कांग्रेस में कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच भी जुबानी जंग जारी है. दोनों नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि कल्याण बनर्जी ने पार्टी मुख्यालय को टीएमसी संसदीय दल के मुख्य सचेतक पद को छोड़ते हुए अपना इस्तीफा भेज दिया, लेकिन उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं किया गया है.

सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी 7 अगस्त को कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा से मिलेंगे और इस मुद्दे को सुलझाएंगे.

इससे पहले कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा के निजी जीवन को निशाना बनाते हुए कहा था कि वह मुझे महिला विरोधी कहती हैं, लेकिन उन्होंने खुद 40 साल पुरानी शादी तुड़वा दी, एक महिला की शादी तोड़कर 65 साल के व्यक्ति से विवाह किया. अब बताएं, असली महिला विरोधी कौन है, मैं या वह?

डीकेपी/एबीएम