सलमान खान संग बड़े पर्दे पर नजर आएंगी चित्रांगदा सिंह, बोलीं- ‘यह रियल हीरोज को सम्मान’

Mumbai , 4 अगस्त . अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म का टाइटल ‘बैटल ऑफ गलवान’ है. उन्होंने फिल्म को साहस और वीरता की एक सच्ची और जमीनी कहानी बताया. वास्तविक घटनाओं पर आधारित इस फिल्म को चित्रांगदा ने रियल हीरोज का सम्मान बताया.

अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह का कहना है कि उन्हें इस फिल्म में सबसे खास चीज जो नजर आई है, वह थी इसकी भावनात्मक गहराई और मजबूत थीम.

चित्रांगदा ने फिल्म के बारे में बताया, “यह एक ऐसी कहानी है जो साहस और वीरता को दर्शाती है. आर्मी बैकग्राउंड होने की वजह से मैंने इस फिल्म से जुड़ने के बारे में सोचा. मैंने इस घटना के बारे में पहले काफी सुना था. इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है.”

चित्रांगदा सिंह ने आगे कहा, “फिल्म की कहानी सुनकर गर्व होता है, और मैं फिल्म में अपनी भूमिका को एक किरदार से बढ़कर मानती हूं, क्योंकि फिल्म का उद्देश्य केवल वास्तविक नायकों को सम्मान देना और कम चर्चित कहानियों को मुख्यधारा में लाने का एक प्रयास है.”

फिल्म में सलमान खान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में चित्रांगदा ने कहा, “सलमान जिस प्रोजेक्ट का हिस्सा होते हैं, वह अपने आप में बड़ा बन जाता है. चाहे अभिनेता हो या तकनीशियन, सब कुछ बड़े स्तर पर होता है. यह कहानी ऐसी है जिसे बताया जाना चाहिए, और मुझे खुशी है कि मैं इसका हिस्सा हूं.”

इससे पहले सलमान खान फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंडिया गेट से चित्रांगदा सिंह की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. साथ में लिखा, ‘सादगी और शालीनता का रूप चित्रांगदा सिंह का ‘बैटल ऑफ गलवान’ की टीम में स्वागत है.’

बता दें कि इस फिल्म से पहले चित्रांगदा ने अपनी फिल्म ‘रात अकेली है-2’ के निर्देशक हनी त्रेहन के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया था. उन्होंने बताया था कि इस फिल्म में एक शॉट के लिए उन्हें 28 रीटेक देने पड़े थे, उनके करियर में ऐसा पहली बार हुआ था.

अभिनेत्री ने कहा था, “हनी बहुत सख्त निर्देशक हैं. इस चुनौतीपूर्ण किरदार ने मेरे अभिनय को और बेहतर बना दिया था.”

चित्रांगदा का मानना है कि वास्तविक जीवन पर आधारित कहानियां उन्हें एक कलाकार के रूप में प्रेरित करती हैं. ऐसी कहानियां दर्शकों के लिए एक नई दुनिया तैयार करती है और इन्हें बताना जरूरी है.

एनएस/जीकेटी