रांची, 4 अगस्त . झारखंड आंदोलन के जननायक, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संरक्षक और तीन बार Chief Minister रहे शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर Sunday शाम दिल्ली से विशेष विमान से रांची लाया गया.
एयरपोर्ट पर Chief Minister हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री जोएल ओराम, पूर्व Chief Minister बाबूलाल मरांडी, झामुमो कार्यकर्ता, विपक्ष के कई नेता और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
गगनभेदी नारों और आंसुओं के साथ पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से फूलों से सजे विशेष वाहन में मोरहाबादी स्थित उनके आवास लाया गया. पूरे रास्ते उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग सड़कों के किनारे खड़े रहे.
पार्थिव शरीर को आमजनों के दर्शनार्थ मोरहाबादी स्थित आवास पर रखा गया है.
Monday सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पार्थिव शरीर को झारखंड विधानसभा परिसर में रखा जाएगा. इसके बाद अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) के लिए रवाना होगी, जहां दोपहर बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
State government ने शिबू सोरेन के सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है. 4 और 5 अगस्त को राज्य के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. इस दौरान कोई राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा. विधानसभा का मानसून सत्र भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
पुलिस-प्रशासन की ओर से मोरहाबादी, विधानसभा और अंतिम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि यातायात को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं.
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, सुदिव्य कुमार, राजेश ठाकुर और झामुमो, कांग्रेस व भाजपा के अन्य कई नेताओं ने मोरहाबादी पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
गौरतलब है कि 81 वर्षीय शिबू सोरेन का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
–
एसएनसी/एबीएम